Purnea: दूसरा विवाह करने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया इनकार, दो दिनों तक रुकी रही बरात, फिर…

Purnea: दूल्हे की दूसरे विवाह को लेकर दो दिन तक बारात रुकी रही. मामला थाने तक दूसरे दिन पहुंच गया. सच्चाई जब सामने आयी, तो दोनों पक्षों में मेल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 12:01 PM
an image

Purnea: दूल्हे की दूसरे विवाह को लेकर दो दिन तक बारात रुकी रही. मामला थाने तक दूसरे दिन पहुंच गया. सच्चाई जब सामने आयी, तो दोनों पक्षों में मेल हो गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया बरात को बंधक बनाने की खबर बेबुनियाद थी. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात थाने के समक्ष रखा. दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया गया. घर उजड़े नहीं दोनों पक्ष मान गये. विवाह करने दोनों पक्ष के लोग चले गये. दोनों पक्ष लिखित आवेदन नहीं दिये.

भागलपुर के पीरपैंती थाने से गयी थी बरात

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र से जगेली वार्ड-8 मंडल टोला में बरात आयी. बरात के दूल्हा अमित कुमार पर आरोप था कि वह दूसरी बार विवाह कर रहा है. इसके बाद वधू पक्ष ने विवाह करने से इनकार कर दिया. दो दिन तक बारात रुकी रही. दूसरे दिन मामला थाने तक पहुंच गया. दूल्हे ने तब ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और थाने के अधिकारियों के समक्ष बताया कि मैं आरा जिले में काम करता था. वहां एक लड़की ने मुझ पर आरोप लगाकर जोर-जबरदस्ती से विवाह रचा लिया था. लेकिन, उसके लिए मैंने कागजात बनवा लिये हैं.

दूल्हे की हुआ था पहला विवाह, फिर…

दूल्हे से लिये गये कागजात से स्पष्ट हो गया पहला विवाह हुआ था. लेकिन, पंचायत स्तर पर दोनों के दूल्हा-दुल्हन नहीं रहने के पंचायत स्तर पर कागजात बने हुए पाये गये. इसके बाद गांव वाले ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर घर बसाने के उद्देश्य से पंचनामा बनवा कर दोनों पक्ष के हस्ताक्षर के बाद दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष दोनों विवाह के लिए तैयार हो गये.

दूल्हा पक्ष के परिवार वालों ने दुल्हन को गिफ्ट में भूमि देने को हुए तैयार

दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष की ओर से कहा गया कि अब वे लोग विवाह के लिए तैयार हैं. दो दिन तक जो कुछ हुआ, वह महज लोगों का अफवाह था. पंचनामा कागजात में दूल्हा पक्ष के परिवार वालों ने खुशी-खुशी दुल्हन को गिफ्ट में कुछ भूमि देने को भी तैयार हैं, जिनको आगामी जुलाई महीने में तिथि निर्धारित की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version