तीन युवकों ने जोगसर थाने के दारोगा रंगलाल कुमार के भाई व पिता को धक्का मार दिया. पीछे से वर्दी में दारोगा रंगलाल भी पहुंचे. तीनों युवक उनसे भी उलझ गये और मारपीट की. रंगलाल ने इसकी सूचना ललमटिया थाने को दी. इस पर ललमटिया थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंची. तीनों युवकों को थाने ले गयी. तीनों युवक वहां भी थाने के दारोगा राहुल कुमार से उलझ गया. पुलिस ने जब सख्ती की तो दो युवक फरार हो गये. इसके बाद ललमटिया पुलिस ने थाना में लाये युवक से अन्य दो साथियों के बारे में पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर दोनों फरार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों का नाम आशीष कुमार, अभिषेक कुमार व अंकित कुमार है. तीनों नवगछिया का रहनेवाले हैं. तातारपुर थानाक्षेत्र के उर्दू बाजार में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक जोगसर थाने के दारोगा रंगलाल कुमार की पत्नी का प्रसव हुआ था. उन्हें खाना पहुंचाने एक स्कूटी से दारोगा रंगलाल कुमार के भाई व पिता जा रहे थे. पीछे से रंगलाल दूसरी बाइक से आ रहे थे. तीनों युवक ने दारोगा के भाई व पिता को टीएनबी काॅलेज के पास धक्का मार दिया. दोनों गिर गये. उलटे तीनों युवक दारोगा के भाई व पिता से उलझने लगे. पीछे से आ रहे रंगलाल ने जब बीचबचाव किया तो तीनों रंगलाल से भी उलझ गये. उनके साथ हाथापाई व मारपीट की. रंगलाल पहले नाथनगर थाने में पदस्थापित थे. वर्तमान में जोगसर थाने में तैनात हैं. ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि उक्त तीनों युवक जोगसर व ललमटिया थाने के दारोगा से उलझ गये थे. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूर्व में 2024 में उक्त तीनों युवक तातारपुर थाने के दारोगा से भी उलझ चुके है. इस मामले में जेल भी जा चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें