-बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से हो सकता है शुरूभागलपुर शहर में तीसरे फ्लाईओवर (आरओबी) के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. रेलवे से जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) को स्वीकृति मिलने के बाद तकनीकी अड़चनें दूर हो गयी हैं. गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है. परियोजना को पूरी करने की जिम्मेदारी देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है. एजेंसी ने सरमसपुर में अपना कार्य प्लांट भी तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस आरओबी की घोषणा की थी. निर्माण कार्य किस दिशा से शुरू होगा, यह निर्णय लिया जाना बाकी है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार कार्य प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पूर्व यह तय कर लिया जायेगा.आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट से कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें