bhagalpur news. शहर में तीसरे फ्लाइओवर के लिए रेलवे ने जीएडी को दी स्वीकृति, अगले सप्ताह से शुरू होगा काम

भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ.

By KALI KINKER MISHRA | August 2, 2025 1:15 AM
an image

-बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से हो सकता है शुरूभागलपुर शहर में तीसरे फ्लाईओवर (आरओबी) के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. रेलवे से जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) को स्वीकृति मिलने के बाद तकनीकी अड़चनें दूर हो गयी हैं. गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है. परियोजना को पूरी करने की जिम्मेदारी देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है. एजेंसी ने सरमसपुर में अपना कार्य प्लांट भी तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस आरओबी की घोषणा की थी. निर्माण कार्य किस दिशा से शुरू होगा, यह निर्णय लिया जाना बाकी है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार कार्य प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पूर्व यह तय कर लिया जायेगा.आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट से कराया जा रहा है.

ठेका एजेंसी को दिया जा चुका है वर्क ऑर्डर

66.96 करोड़ रुपये की लागत से 30 महीने में बनेगा आरओबी

भोलानाथ आरओबी से मिलेगी कनेक्टिविटी

पांच एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

कोट

अनिल कुमार सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version