भागलपुर से तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ, खाटू धाम-अयोध्या-मथुरा और कामाख्या दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway News: रेल मंत्रालय ने कटिहार-बरौनी रेलखंड के तीर्थयात्रियों को विशेष सौगात दिया है. रेलवे ने भागलपुर के नवगछिया होकर खाटू श्याम धाम, अयोध्या, मथुरा और कामाख्या जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन परिचालन की स्वीकृति दे दी है. गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की छह ट्रिप चलायी जायेगी, जो नवगछिया होकर गुजरेगी. इस ऐतिहासिक निर्णय पर नवगछिया रेल सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2025 8:53 PM
an image

Railway News: रेलवे के निर्णय से तीर्थयात्रियों खुश का माहौल है, क्योंकि भागलपुर के नवगछिया से श्रीगंगानगर तक छह ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है. 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 21 मई से 26 जून तक हर बुधवार शाम 6:15 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 8:05 बजे नवगछिया पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंचेगी, जिससे श्रद्धालु खाटू श्याम धाम, मथुरा, अयोध्या जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. वापसी में 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक हर रविवार दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी. मंगलवार सुबह 7:46 बजे नवगछिया आयेगी और बुधवार रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

रेल यात्रा में मिलेंगे अद्भुत दर्शन

इस ट्रेन का मार्ग धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध है. यह ट्रेन कामाख्या, अलीपुरद्वार, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, अयोध्या, मथुरा, जयपुर, रिंगस, सीकर, हनुमानगढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी. यात्रियों को एक ही यात्रा में पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत तक कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. मुकेश राणा ने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का सेतु है. यह विशेष सुविधा नवगछिया जैसे क्षेत्र को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों से जोड़ती है और सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को मजबूती देती है.

तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ

इस ट्रेन का परिचालन गर्मी की छुट्टियों में किया जा रहा है, जिससे परिवार सहित तीर्थ यात्रा की योजना बनाना आसान होगा. बुजुर्ग यात्रियों, महिला श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और सुलभ साधन बनेगा. इस ट्रेन का परिचालन गर्मी की छुट्टियों में किया जा रहा है, जिससे परिवार सहित तीर्थ यात्रा की योजना बनाना आसान होगा. बुजुर्ग यात्रियों, महिला श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और सुलभ साधन बनेगा.

Also Read: Bihar Train: छपरा-सीवान से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू किया समर एक्सप्रेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version