Bhagalpur news रेल पुलिस ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड गनगनिया व खड़िया-पिपरा के बीच बुधवार को रेल पुलिस ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया.

By JITENDRA TOMAR | April 3, 2025 1:34 AM
an image

सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड गनगनिया व खड़िया-पिपरा के बीच बुधवार को रेल पुलिस ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. पोल संख्या 337/19-25 के बीच अवैध रूप से ग्रामीण द्वारा किये अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. आरपीएफ पोस्ट सुलतानगंज के एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में आरपीएफ पुलिस बल मौजूद थे. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान लगभग 15 झोपड़ी और अन्य अनाधिकृत रूप से कब्जा को हटाया गया. रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी. अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी से सभी झोपड़ी को हटाया गया है. इस दौरान रेल विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

मधुरापुर में शाॅट सर्किट से दुकान में लगी आग

गंगा की उपधारा में डूबने से युवक की मौत

नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में बुधवार की संध्या गंगा की उपधारा में डूबने से गांव के ही हीरा चौधरी का पुत्र विकास चौधरी उर्फ गुजो ( 38 ) की डूबने से मौत हो गयी. बिट्टु कुमार व मनीष कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया. परिजन पीएचसी नारायणपुर ले गये. डाॅ कुमार दीपक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार एसआई जंगलेश्वर कुमार पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. लोग परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version