Bhagalpur news राम कथा जीवन जीने की कला है : साध्वी वृज किशोरी

कहलगांव के पूरब टोला वार्ड 15 के पांडे गली में चल रहे श्रीराम कथा के पांचवे दिन कथा कहतीं वाचिका साध्वी वृज किशोरी.

By JITENDRA TOMAR | June 18, 2025 12:16 AM
an image

राम कथा जीवन जीने की कला है. रिश्ते को यदि समझना है, तो राम कथा का श्रवण करें. राम कथा कल्पवृक्ष है, जो चाहोगे वह मिलेगा. उक्त बातें कहलगांव के पूरब टोला वार्ड 15 के पांडे गली में चल रहे श्रीराम कथा के पांचवे दिन कथा वाचिका साध्वी वृज किशोरी ने कहीं. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं खुद के पैरों पर खड़ी होकर किसी के सहारे पर मोहताज नहीं है. आत्मनिर्भरता का पहला कदम खुद पर भरोसा करना है. जिस दिन एक स्त्री खुद की ताकत समझ ले उसे कोई हरा नहीं सकता है. महिला जब आत्मनिर्भर बनती है, तो पूरी पीढ़ी सशक्त होती है. मनुष्य विपत्ति के समय में भगवान को याद करता हैं. उन्हें भगवान संकट से निकाल देते हैं. मानव को हर समय जब खाली मन हो, तो कहीं किसी भी अवस्था में है, भगवान का नाम लेना चाहिए. इससे मानव जीवन में बड़ी सफलता मिलती है. मनुष्य को मनुष्य से बात करने के लिए फोन की आवश्यकता पड़ती है. भगवान से बात करने के लिए मौन की आवश्यकता पड़ती है. फोन से बात करने में बिल देना पड़ता है. भगवान से बात करने के लिए दिल देना पड़ता है. हर सनातनियों को घर में रामायण का पाठ करना चाहिए. रामायण जीवन जीने की शैली सिखाती है. जिस घर में रामायण है वैसे परिवार कलह से दूर रहते हैं. राम विवाह उत्सव को आनंद में तरीके से मनाया गया. राम विवाह देख दर्शक भाव विभोर हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version