रमजान पर महंगाई की मार, फल-सब्जियों के बढ़े दाम, फिर भी खरीदारी को मजबूर हैं रोजेदार

रंजन का पाक महीना शुरू हो चुका है. लेकिन महंगाई ने रोजेदारों की कमर तोड़ दी है.

By Anand Shekhar | March 14, 2024 8:07 AM
an image

भागलपुर. एक ओर जहां रमजान में फल व हरी सब्जियों की मांग बढ़ गयी है, तो दूसरी ओर डिमांड बढ़ते ही सभी तरह की जरूरी चीजों की कीमत बढ़ गयी है. रोजेदार महंगे फल व सब्जी खरीदने को मजबूर हैं. सामान्य सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गयी है, तो फलों की कीमत 20 फीसदी से अधिक बढ़ गयी. इतना ही नहीं एक सप्ताह बाद होली का त्योहार भी आने वाला है. ऐसे में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के त्योहार पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. हालांकि ड्राइ फ्रूट राहत दे रहा है.

रमजान पर सेब, नारंगी, अंगूर, अनार व पपीता के भाव में उछाल, तरबूज की अधिक डिमांड

ज्यों-ज्यों गर्मी बढ़ती जा रही है, रसदार फलों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी बीच रमजान आने से रोजेदारों के लिए नींबू, तरबूज, पपीता, संतरा, अंगूर आदि की अधिक जरूरत पड़ रही है. नींबू की कीमत दोगुनी हो गयी है, जो तीन से पांच रुपये पीस बिक रहे थे, वही अब 10 रुपये पीस तक बिकने लगे हैं.

इसके अलावा सेब, नारंगी, अंगूर, पपीता, अनार के साथ तरबूज की बिक्री उम्मीद से अधिक बढ़ गयी है. गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी में रौनक देखते ही बन रही है. फल कारोबारी मो साहेब ने बताया कि सबसे अधिक डिमांड पपीता व तरबूज की है. रमजान को लेकर प्रतिदिन आठ ट्रक से अधिक सेब, केले व तरबूज की खपत है, जो अन्य दिनों से दोगुनी है.

फूलगोभी, मटर, बैगन, मूली व टमाटर में भारी उछाल

सब्जी दुकानदार मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सब्जी मंडियों में भी खास कर फूल गोभी, मूली, बैगन, मटर, टमाटर व हरी मिर्च की इतनी डिमांड बढ़ गयी कि 10 से 20 रुपये पीस वाला फूल गोभी 30 से 40 रुपये पीस हो गये. टमाटर 10-15 रुपये किलो से बढ़कर 40 रुपये किलो हो गये. इसी तरह अन्य हरी सब्जियों की कीमत भी चढ़ गयी है.

गर्मी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए पौष्टिकता व शारीरिक तंदुरुस्ती बरकरार रखने के लिए हरी सब्जी व फलों की मांग बढ़ गयी है. नयी सब्जियों की कीमत पहले से ही चढ़ी हुई है. सादा परवल 120 रुपये किलो, हरा परवल 80 रुपये किलो, भिंडी 50 से 100 रुपये किलो, कटहल 40 से 50 रुपये किलो, सहजन 60 से 100 रुपये किलो, करेला 50 से 60 रुपये किलो, कद्दू 20 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं.

डाब ठेले पर बढ़ी भीड़

नारियल डाब ठेले पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. जो नारियल डाब 40 रुपये पीस था, वहीं 60 से 70 रुपये पीस तक बिक रहे हैं. डाब की डिमांड भी बढ़ गयी है. पहले कोरोना से कमजोर हुए लोगों की पसंद थी, तो अब रोजेदार के लिए.

  • फल व सब्जी             10 दिन पहले की कीमत             वर्तमान कीमत
  • फूल गोभी                         10 से 20 रुपये पीस              30 से 40 रुपये पीस
  • टमाटर                          10 से 15 रुपये किलो             40 रुपये किलो
  • मटर                         30 रुपये किलो              50 से 60 रुपये किलो
  • हरी मिर्च                          40 से 50 रुपये किलो             80 से 100 रुपये किलो
  • मूली                         10 से 15 रुपये किलो              50 से 60 रुपये किलो
  • धनिया पत्ती             40 से 50 रुपये किलाे              60 से 70 रुपये किलो
  • बैगन                           20 से 25 रुपये किलो              40 रुपये किलो फल
  • अनार                          90 से 100 रुपये किलो             120 से 140 रुपये किलो
  • नारंगी                          50-80 रुपये किलो                  80 रुपये किलो
  • अंगूर                          70 से 80 रुपये किलो              100 से 120 रुपये किलो
  • सेब                         80 से 100 रुपये किलो              120 से 140 रुपये किलो
  • पपीता                          30 से 40 रुपये किलो             60 रुपये किलो
  • तरबूज                         30 रुपये किलो                         40 रुपये किलो
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version