Bhagalpur news रवींद्र पटेल ने एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया

एनटीपीसी कहलगांव में रविवार को रवींद्र पटेल ने औपचारिक रूप से परियोजना प्रमुख (हेड ऑफ प्रोजेक्ट) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक का स्थान ग्रहण किया.

By JITENDRA TOMAR | August 3, 2025 11:57 PM
an image

एनटीपीसी कहलगांव में रविवार को रवींद्र पटेल ने औपचारिक रूप से परियोजना प्रमुख (हेड ऑफ प्रोजेक्ट) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक का स्थान ग्रहण किया. रवींद्र पटेल कहलगांव परियोजना में सीज़ीएम के पद पर थे. संदीप नायक का तबादला सिंगरौली एनटीपीसी हो गया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों में एम परिदा, एस मारिसेट्टी, सौरभ शर्मा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), भास्कर गुप्ता, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे. रवींद्र पटेल एनटीपीसी के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. उन्हें संगठन में उनके रणनीतिक दृष्टिकोण, संचालन दक्षता एवं प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. उनके अनुभव और मार्गदर्शन से एनटीपीसी कहलगांव को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने की पूर्ण अपेक्षा है. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने श्री पटेल का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें हर संभव सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया.

जेपी कॉलेज में लगेगा तीन दिवसीय पुस्तक मेला

जूनियर योगा खेल प्रतियोगिता

भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वावधान में जूनियर योगा खेल प्रतियोगिता गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, नवगछिया में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने किया. समापन समारोह पर भागलपुर जिला योगा संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश, घनश्याम प्रसाद, प्राचार्य लाल बाबूराय, सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार, धर्मचंद भगत, कंचन सिंह, शंकर जी, गुलाम मुस्तफा, अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सावित्री पब्लिक स्कूल, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर ,उवि लत्तीपकर , मवि नगरह, कस्तूरबा स्कूल, नवगछिया योगा अकेडमी के खिलाड़ियों ने पदक जीता. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. अंडर 16 बालक वर्ग शिवम कुमार ठाकुर गोल्ड, प्रतीक कुमार सिल्वर. बालिका वर्ग नीतू कुमारी गोल्ड, ज्योति कुमारी सिल्वर. अंडर 14 बालक वर्ग टिंकू कुमार गोल्ड, सुमित कुमार सिल्वर, बालिका वर्ग अनुपम कुमारी गोल्ड, पीहू श्री सिल्वर. अंडर 12 बालक वर्ग अनुराग कुमार गोल्ड, संभव कुमार सिल्वर, बालिका वर्ग साक्षी कुमारी गोल्ड, वर्षा कुमारी सिल्वर. अंडर 10 बालक वर्ग अंश गोल्ड आदित्य सिल्वर, बालिका वर्ग शिवानी गोल्ड, दीक्षा सिल्वर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version