bhagalpur news. जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए रोज पढ़ें अखबार

प्रभात खबर कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षाविद व वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के निदेशक जेपी उजाला ने दूरभाष पर विद्यार्थियों व अभिभावकों के सवालों के जवाब दिये.

By ATUL KUMAR | June 21, 2025 1:26 AM
feature

प्रभात खबर कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षाविद व वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के निदेशक जेपी उजाला ने दूरभाष पर विद्यार्थियों व अभिभावकों के सवालों के जवाब दिये. वहीं कॅरियर को लेकर उधेड़बुन में फंसे छात्रों को नयी-नयी जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. छात्रों ने विशेषज्ञ से 12वीं की तैयारी, इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा, जनरल कंपीटीशन में सफल होने के टिप्स जाने. छात्रों ने पढ़ाई के दौरान मन नहीं लगने, पढ़ी हुई जानकारियों को भूलने, घरेलू समस्या से निपटने, मनोवैज्ञानिक व भावनात्मक रूप से मजबूत होकर अपने पढ़ाई व कॅरियर में सफल होने की जानकारी ली. इस दौरान विशेषज्ञ ने छात्रों को जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं से निपटने व पढ़ाई के दौरान कंटेंट पर फोकस करने की सलाह दी. कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों की नियमित काउंसलिंग बहुत जरूरी है. उचित मार्गदर्शन के अभाव में पढ़ाई में होनहार छात्र भी प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं. उन्होंने जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए छात्रों को रोज अखबार पढ़ने व न्यूज देखने की सलाह दी. सवाल-जवाब

1. मैं बीए तीसरे सेमेस्टर का छात्र हूं. मेरा विषय इतिहास है. कॅरियर में सफल होने के लिए मुझे क्या करना चाहिये. कौन-कौन से सेक्टर में जॉब की संभावनाएं हैं.

उत्तर : स्नातक के साथ आप जनरल कंपीटीशन की तैयारियों में जुट जायें. स्नातक के बाद रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, बीपीएससी व यूपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाएं व राज्यस्तरीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमित रूप से वेकेंसी आती रहती है.

उन्नति कुमारी, बूढ़ानाथ मोहल्ला, भागलपुर

3. मैंने बिहार बोर्ड से इंटर साइंस विषय लेकर पास किया है. इसके बाद ग्रेजुएशन में आर्ट्स विषय में नामांकन लेने की तैयारी में हूं. क्या यह निर्णय सही है.

– मो रेहान, सुलतानगंज

4. मैं अंग्रेजी ऑनर्स सेमेस्टर दो का छात्र हूं. कई प्रतियोगी परीक्षा में सफलता भी मिली है, लेकिन कुछ विषयों में कम अंक के कारण फाइनल रिजल्ट नहीं बन रहा है.

– रजनीश कुमार, सराय, भागलपुर

5. मैंने 2024 में दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक किया है. इस समय बीसीई में लैब असिस्टेंट की ट्रेनिंग कर रहा हूं. आगे क्या संभावनाएं हैं.

उत्तर : कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले छात्रों के लिए इंफोसिस, टीसीएस समेत अन्य सॉफ्टवेयर कंपनियों से वेकेंसी निकलती रहती है. आप अपने एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में अपना कॅरियर संवारें.

– आशीष कुमार, बांका

7. मैं स्नातक हिस्ट्री विषय सेमेस्टर दो का छात्र हूं. जबकि मैंने 12वीं की परीक्षा साइंस विषय से पास की. अब नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करने होंगे.

उत्तर : ग्रेजुएशन के साथ जनरल कंपीटीशन की भी तैयारी जारी रखें. स्नातक के बाद एसएससी सीजीएल व जीडी, रेलवे, बीपीएससी समेत राज्यस्तरीय वेकेंसी में आवेदन का अवसर मिलेगा. आर्ट्स संकाय में कॅरियर के अनेकों विकल्प हैं.

उत्तर : बी फार्म में नामांकन के लिए बिहार, उत्तराखंड व अन्य राज्यों में नामांकन की अधिसूचना जारी हो रही है. संस्थान का ठीक से पता लगाकर नामांकन के लिए अप्लाई करें. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग में भी बायोलॉजी विषय के छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है.

– आर्यन राज, तिलकामांझी

– नीट के अलावा बायोलॉजी विषय से इंटर करने वाले छात्रों के लिए क्या विकल्प हैं. विषयों को आसानी से समझने के लिए क्या करें.

उत्तर : नीट के अलावा बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा, बायोटेक, एग्रीकल्चर व वेटनरी में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं. इन कोर्सों की डिग्री के आधार पर निजी व सरकारी संस्थान कई विकल्प हैं. वहीं कमजोर विषयों में कुशल होने के लिए नियमित अभ्यास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version