श्रावणी मेला को लेकर नप ने कई कार्य के लिए टेंडर निकाला है. रेफरल अस्पताल प्रभारी ने सामग्री आवंटन को लेकर डिमांड भेजा है. पीएचइडी के कार्य की समीक्षा मंगलवार को बीडीओ बैठक में करेंगे. सभी विभाग को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला में पक्का पथ पर तीखी धूप में कांवरिया का पैर नहीं जले इसको लेकर नप क्षेत्र के मुख्य मेला क्षेत्र की पक्की सड़क पर लाल कारपेट बिछेगा. नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कारपेट बिछाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. पूर्व में सड़क पर उजला पट्टी दी गयी थी, जो इस वर्ष उखड़ गयी है. कारपेट बिछा कर स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें