bhagalpur news. पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को तीन साल में नहीं मिल सका नियमित हेड

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को तीन साल में नियमित हेड नहीं मिल सका है.

By ATUL KUMAR | July 28, 2025 1:12 AM
an image

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को तीन साल में नियमित हेड नहीं मिल सका है. इसका असर विभाग में दिखने लगा है. पेयजल समेत मूलभूत सुविधा की समस्या सामने आने लगी है. ऐसे में विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी परेशान हैं. तीन साल से प्रभारी हेड के भरोसे ही विभाग संचालित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में डॉ दयानंद राय हेड पद से रिटायर हुए थे. इसके बाद पीजी इतिहास विभाग के नियमित हेड रहे प्रो अशोक कुमार सिन्हा को विभाग का प्रभारी हेड बनाया गया. उनके सेवानिवृत्त होने पर पीजी इतिहास विभाग की वर्तमान हेड प्रो अर्चना कुमारी साह को प्रभारी हेड बनाया गया है. जबकि पूर्वी क्षेत्र का इकलौता विभाग है, जहां दूर-दराज से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा कि विवि से चंद दूरी पर टिल्हाकोठी स्थित पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को नियमित हेड देना भूल ताे नहीं गया. छात्रों ने कहा, मूलभूत सुविधाओं का अभाव विभाग के विद्यार्थियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि क्लास सुचारु रूप से होता है, लेकिन विभाग में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. पेयजल का अभाव है. घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं. शौचालय आदि की साफ-सफाई का अभाव है. शौचालय में पानी नहीं रहता है. कहा कि एक बार कुलपति विभाग को निरीक्षण करने आये थे. उनसे सारी समस्या से अवगत कराया गया, तो कुछ काम भी हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद सारी व्यवस्था ठप हो गयी. पहले की तरह समस्या सामने अपने लगी है. विभाग में 70 से अधिक छात्रों ने लिया नामांकन सूत्रों के अनुसार सत्र 2024-26 के तहत 60 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए कुल 100 सीट हैं. बताया जा रहा है कि नियमित हेड के नहीं रहने से इस तरह की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में विवि प्रशासन को चाहिए कि रेगुलेर हेड विभाग में नियुक्त करे. इससे छात्रों की समस्या का निदान होगा. विभाग सुचारु रूप से संचालित हो पायेगा. विभाग जाकर समस्या को करते है दूर- प्रभारी हेड पीजी इतिहास विभाग की हेड सह प्राचीन इतिहास विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना कुमारी साह ने कहा कि विभाग में समस्या होने पर उसे दूर किया जाता है. विभाग से संबंधित फाइल का निष्पादन समय से किया जाता है, ताकि विभाग सुचारु रूप से संचालित होता रहे. क्लास रूटीन भी तैयार कराया गया है. पीजी डिप्लाेमा इन म्यूजियोलॉजी एंड टूरिज्म कोर्स विभाग में संचालित एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन म्यूजियोलॉजी एंड टूरिज्म कोर्स दो साल से ज्यादा समय से बंद है. जबकि वर्ष 2019 में कोर्स में 20 छात्रों ने नामांकन कराया था. उनसे फीस के रूप में प्रति छात्रों से दस हजार दो सौ रुपये लिए गये थे. इसमें बिहार के अलावा झारखंड, कोलकाता व असम तक के छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. कोट – कुलपति के अधिकार पर राजभवन ने रोक लगा रखा है. ऐसे में नये कुलपति के आने के बाद ही विभाग के नियमित नये हेड को लेकर प्रक्रिया की जा सकती है. विभाग में अगर मूलभूत सुविधा को लेकर विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है, तो उसे दूर किया जायेगा. प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version