bhagalpur news. महिला कर्मियों का विशेष व पुरुष का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की मांग

टीएमबीयू के महिला व पुरुष कर्मचारियों का अवकाश अस्वीकृत करने के मामले में सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने विवि के कुलसचिव को पत्र लिखा है.

By ATUL KUMAR | June 7, 2025 1:03 AM
feature

टीएमबीयू के महिला व पुरुष कर्मचारियों का अवकाश अस्वीकृत करने के मामले में सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने विवि के कुलसचिव को पत्र लिखा है. विश्वविद्यालय कार्यालय के कई कर्मचारियों ने मौखिक रूप से सीनेट सदस्य को इस संबंध में अवगत कराया है. आवश्यक कार्य के लिए कागजात संलग्न करते हुए अवकाश का आवेदन कुलसचिव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया है. कहा है कि यह नियमसंगत नहीं है. राज्य सरकार के नियमानुसार साल में 16 दिन आकस्मिक अवकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी को देय है. साथ ही महिला कर्मी को माह में दो दिनों का विशेष अवकाश दिया जाता है, उसे भी अस्वीकृत किया गया है. इनमें से कुछ कर्मियों के अवकाश का आवेदन स्वीकृत भी किया गया है. आवेदन अस्वीकृत होने से सभी कर्मचारियों में क्षोभ व्याप्त है. उन सभी कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है, जिनके आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version