bhagalpur news. पान समाज को आरक्षण नरेंद्र मोदी सरकार ही देगी : खेल मंत्री

भाजपा की ओर संत कबीर जयंती पर आयोजन.

By KALI KINKER MISHRA | June 29, 2025 10:44 PM
an image

– टाउन हॉल में भाजपा की ओर कबीर दास जयंती सह पान (तांती ) सम्मान समारोह आयोजित राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ही पान समाज को आरक्षण देगी. हमें सदगुरू कबीर जी महाराज के जीवन, विचारों और समाज के प्रति उनके योगदान को सदा याद रखना होगा. रविवार को टाउन हॉल में भाजपा के द्वारा संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती ) सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि आज संत कबीरदास के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर विधायक सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने संत शिरोमणि कबीर दास के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना की, साथ ही संगठन के नीतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी ही पान समाज के हक के लिए सदैव से तत्पर है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पान समाज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के प्रति आस्था और विश्वास है. चुनाव में अब काफी कम समय बचा हुआ है, एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनायेगी. हम भरोसा दिलाते हैं आने वाला बिहार आपका होगा. विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार से समाज को पुनः आरक्षण दिलाने की उम्मीद जतायी. प्रो संतोष दास ने कहा कि एक दिन पान समाज के लोग अग्रिम भूमिका निभाएंगे. नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी विकसित हुआ है. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है. कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं तब तक गरीब दलित और पिछड़ों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है. इस अवसर पर साजन शर्मा, बैद्यनाथ मंडल,अभय वर्मन,विक्रम चक्रवर्ती, कुमार मुकेश, राकेश रमन, मिलन तांती, राजनीतिक तांती, नेहा किरण, प्रीतम कुमार, शिवशंकर तांती, राजकिशोर तांती, युगम किशोर तांती, पवन मिश्रा, बंटी यादव, नभय चौधरी, रोहित पांडे, वंदना तिवारी, आलोक सिंह बंटू, अमृतलाल, नितेश सिंह, योगेश पांडे, उमाशंकर, विजय कुशवाहा, प्राणिक वाजपेई, सुनिधि मिश्रा, रूबी दास,अंकित कुमार, सुनील भारती, अशोक तांती, बिलास तांती, प्रीतम तांती, बीरेंद्र तांती, श्रीधर तांती, ज्योतिष दास, पप्पू तांती, श्वेता सिंह, मोती मंडल, मनीष दास, विजय मंडल, राजकिशोर गुप्ता, पृथ्वीराज नवल, नरेश तांती, राज देवी, ओमप्रकाश उपाध्यय, सरिता देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सम्मान समारोह का आयोजन भोला प्रसाद के अध्यक्षता में हुआ. मंच संचालन उमाभूषण तांती व धन्यवाद ज्ञापन हरिहर तांती ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version