Bhagalpur news स्पर संख्या नौ के बचे भाग को रीस्टोर करने की कवायद जारी

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के साठ मीटर ध्वस्त होने के बाद शेष बचे स्पर को सुरक्षित करने का कार्य मंगलवार को जारी रहा है.

By JITENDRA TOMAR | July 30, 2025 12:37 AM
an image

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के साठ मीटर ध्वस्त होने के बाद शेष बचे स्पर को सुरक्षित करने का कार्य मंगलवार को जारी रहा है. पोकलेन मशीन की मदद से स्पर का नोज बनाने का कार्य किया जा रहा था. तार की जाली में बालू भरी बोरियां डाल कर डाउनस्ट्रीम को रीस्टोर करने का कार्य किया जा रहा है. बंबों राेल व हाथी पांव का उपयोग किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार आधे दर्जन से अधिक ठेकेदारों से फ्लड फायटिंग का कार्य करवा रहे हैं. सोमवार की देर रात अभियंता प्रमुख ई शरद कुमार स्पर नौ पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिया. भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने युद्ध स्तर पर स्पर संख्या नौ के बचे भाग को रीस्टोर करने व गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कटाव स्थल स्पर संख्या नौ पर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख इंजीनियर शरद कुमार कटाव की सूचना पर देर शाम पहुंचे व अभियंता प्रमुख के सुबह से कटाव से बचाव के लिए कराये जा रहे फ्लड फाइटिंग कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया. अभियंता प्रमुख ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभाग चौकस है. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. फिलहाल छह संवेदकों से स्पर संख्या नौ के शेष बचे भाग को रीस्टोर कराने का कार्य करवाया जा रहा है.

ड्रोन कैमरे से स्पर संख्या नौ के आसपास की मैपिंग

कटाव से विस्थापित 60 परिवारों को पुनर्वास के लिए जमीन का पर्चा दिया

पुनाम प्रताप नगर कदवा दियारा के कटाव से विस्थापित 60 परिवारों को पुनर्वास के लिए जमीन का पर्चा दिया गया. गोपालपुर विधान सभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल विस्थापित परिवार को समारोह आयोजित कर जमीन का पर्चा दिया. विधायक ने कहा कि इन सभी पर्चाधारी परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाया जायेगा. नवगछिया बीडीओ ने बताया कि 60 भूमिहीन परिवार को पुनर्वास के लिए जमीन का पर्चा दिया गया. प्रत्येक परिवार को दो डिसमिल जमीन का पर्चा दिया. जमीन का पर्चा थाना नंबर 124, मौजा प्रताप नगर, हल्का प्रतापनगर में दिया गया. कोसी नदी में 1987 में कटाव से पुनामा प्रतापनगर से 600 विस्थापित हुए थे. कटाव से विस्थापित परिवार मिल्की गौशाला परिसर में शरण लिए हैं. कुछ परिवार अन्य जगहों पर बस गये थे. कटाव से विस्थापित परिवार पर्चा पाकर काफी खुश थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version