नारायणपुर झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड सात जयरामपुर नन्हकार गांव से रविवार की देर रात रिटायर होमगार्ड पंजाबी रविदास (62) का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत के परिजनों ने घटना की जानकारी झंडापुर थाना को दी है. जानकारी मिलते ही झंडापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सोमवार को जयरामपुर नन्हकार गांव से निकलने वाले सभी सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग तलाशने में जुटी रही. रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक चारपहिया वाहन रिटायर होमगार्ड के घर के पास रुकता है. चालक वाहन में बैठा रहता है, तभी उससे चार आदमी उतरते हैं.एक आदमी अरजपुर का गुरुदेव मंडल बताया जा रहा है. वाहन से उतरते ही रिटायर होमगार्ड के चेहरे पर कपड़ा डाल कर उसे वाहन में बैठाकर फरार हो गये. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत रिटायर होमगार्ड को छोड़ने के एवज में साढ़े छह लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. पुलिस अपहृत की बरामदगी को लेकर जरूरी कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें