खरीक थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी और टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात ऋषभ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव से की गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित ऋषभ चौधरी खरीक थाना क्षेत्र कठेला गांव का रहने वाला है. उस पर आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी मांगने और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं. नवगछिया पुलिस जिला में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पड़ोसी जिलों में भी उसकी आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें