Bhagalpur news इनामी व टॉपटेन अपराधी कुख्यात ऋषभ चौधरी गिरफ्तार

खरीक थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी और टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात ऋषभ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By JITENDRA TOMAR | June 17, 2025 1:48 AM
an image

खरीक थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी और टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात ऋषभ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव से की गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित ऋषभ चौधरी खरीक थाना क्षेत्र कठेला गांव का रहने वाला है. उस पर आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी मांगने और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं. नवगछिया पुलिस जिला में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पड़ोसी जिलों में भी उसकी आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.

रंगदारी मांगने के दौरान की थी फायरिंग

लगातार हो रही थी छापेमारी

खरीक थाना की पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ऋषभ चौधरी खगड़िया जिले में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपा है. सूचना सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की योजना बनायी और परवत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव से उसे धर दबोचा.

जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच-84 एक घंटा जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version