खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में पदक प्राप्त करनेवाले भागलपुर के छह खिलाड़ियों को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को समीक्षा भवन में शॉल, घडी व स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया. एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाली खुशी यादव, थांग ता में स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाली मोहिका कुमारी व कांस्य पदक प्राप्त करनेवाले भौमिक राज व सुवाक्षी सरगम, एथलेटिक्स में रजत पदक प्राप्त करनेवाले दिव्यांशु कुमार राज और राइफल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त करनेवाली दिव्या श्री को पुरस्कृत किया गया. दिव्या श्री का पुरस्कार उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने प्राप्त किया. दिव्यांश कुमार राज का पदक उनके प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार मणि ने प्राप्त किया. थांग ता खेल में बिहार ओवरऑल चैंपियन रहा, उसमें भी भागलपुर को तीन पदक मिला और गोल्ड मेडल भागलपुर को मिला. इसके लिए उनके प्रशिक्षक विकास कुमार को बेस्ट प्रशिक्षक का पुरस्कार जिलाधिकारी ने प्रदान किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लगातार बेहतर प्रेस कवरेज करने के लिए जिले के लगभग 50 वरीय संवाददाताओं व छायाकारों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें