bhagalpur news. शीतलास्थान से अलीगंज सहित चार जगहों पर सड़क और नाला बनायेगा बुडको

बुडको का मिली चार कार्यों की जिम्मेदारी.

By KALI KINKER MISHRA | June 26, 2025 10:42 PM
an image

नगर निगम के पास क्षमता और संसाधन होने के बावजूद शहर में सड़क और नाला निर्माण का काम लगातार बुडको को सौंपा जा रहा है. इस बार भी यूडीएचडी ने चार स्थानों पर बनने वाली सड़क और नाले की योजना निगम को करने देने की बजाय सीधे बुडको को दी है. यह कार्य करीब 20.12 करोड़ रुपये का है. बताया जाता है कि नगर निगम अक्सर टेंडर प्रक्रिया में देरी करता है, जिसके कारण कई योजनाएं अधर में लटक जाती है. इसी वजह से विभाग ने समय पर काम पूरा कराने के लिए बुडको को प्राथमिकता दी है. इधर, बुडको ने जिम्मेदारी मिलते ही सड़क और नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एजेंसी बहाली के लिए निविदा जारी की है. 07 से 09 महीने में होने वाले कार्य के लिए 17 जुलाई को निविदा खोलकर एजेंसी चयनित करेगी. यानी, अगस्त से सड़क और नाले निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.

जानें, कहां कितनी राशि से बनेगा सड़क और नाला

1. वार्ड नंबर 41 में जरलाही रोड के टायलेट से दाउदवाट वायर मारुफचक तक दोनों ओर नाला सहित पीसीसी सड़क: 08.46 करोड़ रुपये2. वार्ड नंबर 51 में मानिकपुर दुर्गास्थान वाया कुतुबगंज कोयली रोड में पीसीसी सड़क व नाला : 3.51 करोड़ रुपये

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version