भागलपुर और बांका की सड़कें होंगी चकाचक, 60 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी, आवागमन में होगी सुविधा
ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यालय ने भागलपुर और बांका की 60 सड़कों को एक साथ बनाने की मंजूरी दे दी है. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन कार्यक्रम के तहत बनायी जायेंगी.
By Anand Shekhar | March 12, 2024 8:14 AM
भागलपुर और बांका जिले की ग्रामीण सड़कें चकाचक होंगी और ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यालय ने एक साथ 60 सड़कों को बनाने की मंजूरी दी है. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन कार्यक्रम से बनेंगी. दोनों जिले में 126.73 किमी में सड़क बनेगी. यही नहीं, सड़क बनने के बाद इसको बनाने वाली एजेंसियों के लिए मेंटेनेंस करना भी अनिवार्य हाेगा. इन सड़कों के निर्माण पर करीब 69.20 करोड़ खर्च होंगे. इसमें 10.98 करोड़ मेंटेनेंस राशि भी शामिल है. सभी सड़कें 15 अप्रैल के बाद से बनने लगेंगी.
सड़क बनवाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू
ग्रामीण सड़कों को बनवाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 अप्रैल तक एजेंसी चयनित कर ली जायेगी. दरअसल, इसके लिए निविदा जारी की है और यह 15 अप्रैल को खोला जायेगा. एजेंसियों के लिए 28 मार्च से 12 अप्रैल तक निविदा कागजात डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की है. निविदा कागजातों को 12 अप्रैल को अपलोड कर सकेंगे.
जानें, किस जिले में कितनी राशि से बनेंगी सड़कें
भागलपुर
सड़कों की संख्या : 23
सड़कों की लंबाई : 42.683 किमी
खर्च होने वाली राशि : 28.38 करोड़ रुपये
मेंटेनेंस पर खर्च : 3.78 करोड़ रुपये
बांका
सड़कों की संख्या : 37
सड़कों की लंबाई : 83.39 किमी
खर्च होने वाली राशि : 40.82 करोड़ रुपये
मेंटेनेंस पर खर्च : 7.20 करोड़ रुपये
कहां-कहां बनेंगी सड़कें
भागलपुर जिला : (08 प्रखंड)
कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, गोराडीह, नवगछिया, रंगरा चौक, इस्माइलपुर व गोपालपुर
बांका जिला : (07 प्रखंड)
फुल्लीडूमर, अमरपुर, शंभूगंज, बेलहर, बांका, कटोरिया व बौंसी
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .