– पश्चिम बंगाल की दमदम जेल में बंद अपराधी ने बनायी थी योजना, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी-इशाकचक से एक व वैशाली से आठ को पुलिस ने दबोचा
जिसमें उल्लेख किया गया है कि तकनीकी जांच और मानवीय सूत्रों से भागलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह भागलपुर पहुंचा है. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा ईदगाह के पास एकत्र होने वाले हैं. इस सूचना पर भागलपुर पुलिस की ओर से प्री एक्टिव पुलिसिंग करते हुए डकैतों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. सीनियर एसपी के निर्देश पर और एसपी सिटी की निगरानी में टीम का नेतृत्व सिटी डीएसपी को सौंपा गया. टीम ने मिली सूचना का सत्यापन किया और 27 अप्रैल को पुलिस ने बरहपुरा ईदगाह के समीप किराये पर रह रहे साहेबगंज निवासी मो मुमताज उर्फ मुसमा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी.
टीम में शामिल थे ये पदाधिकारी
सिटी डीएसपी एक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम ने पूरी कार्रवाई की है. जिसमें इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, डीआइयू के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, इशाकचक थाना के एसआइ रौशन कुमार, एसआइ आसिफ अख्तर, डीआइयू के एसआइ सुशील राज, एसआइ एजाज रिजवरी, एसआइ अभय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार सहित इशाकचक थाना के सशस्त्र बल के लोग शामिल थे.—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश