बीएन कॉलेज ग्राउंड में केपीएल सीजन आठ में शुक्रवार को चौथा लीग मैच का आयोजन हुआ. टाइटंस और रॉयल्स के बीच मुकाबले में टॉस रॉयल्स ने जीता और टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टाइटंस की शुरुआत काफी रोचक रही. राकेश काजू ने ताबड़तोड़ 61 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये. पूरी टीम 11.4 ओवर में 129 रन ही बना सकी. रॉयल्स की ओर से सुमन ने तीन ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके. 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की ओर से आदित्या के 38 और छोटू के नाबाद 50 रनों के बदौलत 12.5 ओवर तीन विकेट के नुकसान पर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी. टाइटंस की ओर से गेंदबाजी में राजा सिंह, ब्रज बिहारी और चांद ने एक एक विकेट हासिल किया. मैच में निर्णायक शहजाद और डब्बू थे. स्कोरिंग सिबली और कमेंट्री शैलेंद्र मणि संदेश ने की. लीग का पांचवां मैच स्कॉरचर्स और ब्राइट इलेवन के बीच शनिवार को खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें