रेलवे स्टेशन कहलगांव में गुरुवार को रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से यात्रियों से अपील की गयी कि वे रेलवे ट्रैक पार न करें और प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुट ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें. आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों को यह भी चेतावनी दी कि वे चलती ट्रेनों पर पत्थर न फेंकें और न ही अनजान लोगों द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री का सेवन करें. साथ ही स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गयी. अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे पान, गुटखा आदि खाकर न थूकें और परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें. मौके पर एएसआई राजेश कुमार मुर्मू, हेड कांस्टेबल डीके यादव तथा कांस्टेबल राकेश झा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें