Bhahalpurnews बाबा इलेवन को नौ विकेट से हरा रुद्रा इलेवन बना विजेता
पटना में रविवार को सुलतानगंज से दो शिक्षक को सम्मानित किया गया. मवि मसदी पूर्व के स्नातक शिक्षक शंकर कुमार राम को नवाचारी शिक्षा के लिए व मवि धवलपुरा के शिक्षक देवकांत मिश्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया.
By JITENDRA TOMAR | April 13, 2025 11:23 PM
कहलगांव. कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रुद्रा एलेवन और बाबा इलेवन के बीच खेला गया. टाॅस जीत कर रुद्रा इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी कर बाबा इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बनायी. जवाब में उतरी रुद्रा इलेवन ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के जिम्मी को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उपविजेता टीम के दीपांकर सिंह को दिया गया. मौके पर ओगरी पंचायत के मुखिया पंकज मंडल मौजूद थे. निर्णयक राजेश और संतोष, उद्घोषक संजीत पाठक, कृष्णा ,अमित चौबे,सुमन यादव,बिपिलेश थे.
बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शाॅट बाॅल डे-नाइट चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम विजयी
सुलतानगंज के शिक्षक शंकर राम व देवकांत मिश्र सम्मानित
पटना में रविवार को सुलतानगंज से दो शिक्षक को सम्मानित किया गया. मवि मसदी पूर्व के स्नातक शिक्षक शंकर कुमार राम को नवाचारी शिक्षा के लिए व मवि धवलपुरा के शिक्षक देवकांत मिश्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया. पटना में टीचर ऑफ बिहार की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा ने शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखं. शंकर राम ने बताया कि टीचर ऑफ बिहार की ओर से टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन और संस्थापक शिव कुमार ने राज्य में शैक्षिक प्रगति एवं गुणवत्ता संवर्धन की दिशा में किये गये सराहनीय प्रेरणादायी व उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मान दिया. सम्मान मिलने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .