Shravani Mela: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर 01.00 बजे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इसके बाद 2.45 बजे उपमुख्यमंत्री चौधरी बांका जिले के धौरी प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे. सुलतानगंज में गंगातट स्थित नमामि गंगे घाट पर भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन के बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा का सांस्कृतिक आयोजन होगा. इसकी तैयारी भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी करेंगे.
कौन-कौन होंगे शामिल
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, कला, संस्कृति, युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार, पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल व बांका सांसद गिरिधारी यादव शिरकत करेंगे. विधान पार्षद डॉ एनके यादव, डॉ संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, विधायक ललित नारायण मंडल, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, अजीत शर्मा, कुमार शैलेंद्र, ललन कुमार, पवन कुमार यादव, अली अशरफ सिद्दीकी, जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी भी उपस्थित रहेंगे. 12 जुलाई से नौ अगस्त तक धांधी बेलारी में महा शिविर का आयोजन चलता रहेगा.
श्रावणी मेला क्षेत्र में बड़े छोटे सभी वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध, ट्रॉफिक रूट जारी
श्रावणी मेला को लेकर ट्रॉफिक नियम व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण व ट्रॉफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने देर शाम नप सभागार में प्रेस वार्ता कर मेला का विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी देते बताया कि पूरा मेला क्षेत्र में नौ स्थान पर अस्थायी थाना खोला गया है,जिसमें शाहाबाद चौक, शिवनंदनपुर, न्यू बाइपास नया अस्थायी थाना पहली बार खोला गया है.सभी अस्थायी थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है.मेला क्षेत्र में 1500 से अधिक पुलिस बल विभिन्न जिला से तैनात किया गया है.
हर जगह निगरानी के लिए बाइक गश्ती दल,घुड़सवार दल रहेगा.चप्पा-चप्पा पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है.दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात किया गया है.सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी व्यवस्था किया गया है.देर शाम एसएसपी ह्द्रयकांत ने सभी स्थान का सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया.नियंत्रण कक्ष,पुलिस शिविर चैक पोस्ट आदि स्थान पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया.
ये है मेला क्षेत्र में ट्रॉफिक रूट :
1. भागलपुर की ओर से आने वाहन-कांवरिया बडा वाहन तिलकपुर पार्किंग स्थल छोटा वाहन ब्लॉक परिसर.अन्य में बड़ा वाहन अकबरनगर से शाहकुंड होते असरगंज के रास्ता निकलेगा.यात्री छोटा वाहन ब्लॉक परिसर तक ही रहेगा.
2. तारापुर की ओर से वाहन आने वाले न्यू बाइपास अस्थायी थाना के समीप पार्किंग होगा.परमिट यात्री वाहन को ओवरब्रिज से नीचे प्राइवेट बस स्टैंड तक आने की अनुमति रहेगा.
3. मुंगेर की ओर से आने वाले सभी वाहन मसदी बगीचा में पार्किंग होगा.व्यावसायिक बडा वाहन बरियापुर से खडगपुर होते तारापुर आयेगा.
4. कृष्णगढ़ से स्टेशन रोड में बस स्डैड तक ही टोटो व टेपों आने की अनुमति होगी.रेलवे स्टेशन से बाइपास थाना मोड से भागलपुर की ओर व जयनगर बगीचा तक आने की अनुमति होगी.
5. कृष्णगढ़ चौक से अपर रोड़ होते मुख्य चौक तक व मुख्य चौक से घाट तक बाइक टोटो सहित किसी प्रकार का वाहन के लिए वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया है.
6. बाइपास मोड से मुख्य चौक होते घाट व थाना से मुख्य चौक तक मार्ग में वाहन के लिए वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया.
7. 11 बजे रात से दो बजे तक थाना से सब्जी मंडी तक व्यावसायिक वाहन की अनुमति दी गयी है.
8. मेला क्षेत्र में आवश्यक सेवा को लेकर थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र जारी किया जायेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अंग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव आज से सुलतानगंज स्टेशन पर
श्रावणी मेला में कांवरियों को सुविधा प्रदान करने हेतु मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के मनकठा व खुसरोपुर स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है.
– 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस (आगमन- 19:59- प्रस्थान- 20:01)
– 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस (आगमन- 08:08- प्रस्थान- 08:10) ये दोनों ट्रेन मनकठा स्टेशन पर रुकेगी.
– 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन- 09:47- प्रस्थान -09:49)
– 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन – 17:26- प्रस्थान-17:28) खुसरोपुर स्टेशन पर रुकेगी.
– श्रावणी मेला के दौरान मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
– 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु – भागलपुर अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 12254 भागलपुर – एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 14:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 13423 भागलपुर – अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 13424 अजमेर – भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 13429 मालदा टाउन – आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 13430 आनंद विहार – मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 17:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 17:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 00:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
इसके अलावा, जिन मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर पहले से ही 2 मिनट का ठहराव है, वे मेला अवधि के दौरान पांच मिनट के लिए रुकेगी. वर्तमान में सुल्तानगंज स्टेशन पर 29 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है, जबकि मेला अवधि के दौरान 33 जोड़ी मेल- एक्सप्रेस ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश