bhagalpur news. सैंडिस कंपाउंड का टेंडर फिर रद्द, तीसरी बार निविदा जारी

सैंडिस कंपाउंड का टेंडर फिर रद्द हो गया. तीसरी बार निविदा जारी की गयी है. बताया जा रहा है कि राजस्व का स्रोत नजर नहीं आने की वजह से एजेंसी ठेका लेने में रुचि नहीं ले रही है.

By ATUL KUMAR | May 11, 2025 12:53 AM
feature

भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड का टेंडर फिर रद्द हो गया. तीसरी बार निविदा जारी की गयी है. बताया जा रहा है कि राजस्व का स्रोत नजर नहीं आने की वजह से एजेंसी ठेका लेने में रुचि नहीं ले रही है. एजेंसियों ने कैफेटेरिया में सभी प्रकार के इवेंट यानी, शादी-विवाह, जनेऊ व विभिन्न पार्टियां की अनुमति मांगने के साथ ही फ्री इंट्री की टाइमिंग को बढ़ाने की बात कही थी. जिस पर एजेंसियों को समुचित जवाब नहीं मिला. कहा जा रहा है कि इसी वजह से दूसरी बार का टेंडर फाइनल होकर भी चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. नतीजतन, इस बार का भी टेंडर रद्द करना पड़ गया. जबकि, दो ठेका एजेंसी पटना की सर्जिकल सिक्यूरिटी एंड कंसल्टेंसी और लखनऊ की जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर भरा था. दोनों ही एजेंसी टेक्निकल बिड में सफल हुए थे. फाइनेंसियल बिड जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खुला था. इस एजेंसी को एक साल का ठेका के एवज में उन्हें 70 लाख रुपये भरने की बात हुई थी. सिर्फ एग्रीमेंट होना बाकी रह गया था. यह भी उल्लेखनीय है कि पहली बार के टेंडर में भी किसी भी ठेका एजेंसी ने रूचि नहीं ली थी, जिससे रद्द कर दिया गया था.

नियम-शर्त में कोई बदलाव नहीं

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तीसरी बार जारी टेंडर में नियम-शर्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व की तरह ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित है. एक वर्ष के लिए रिजर्व प्राइस 60 लाख रुपये रखी गयी है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की है. प्री-बिड मीटिंग 19 मई और टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 28 मई तय की है. फाइनेंसियल बिड खुलने पर एजेंसी चयनित होगी.

सैंडिस कंपाउंड की सुविधा व्यवस्था पर करीब 44.60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह राशि 17 प्रोजेक्ट में से सबसे अधिक है. बावजूद, इसके यहां अव्यवस्था का आलम है. सुविधाएं तालों में कैद है.

इन सुविधाओं पर लटके हैं ताले

कब-कब निकला टेंडर

पहला टेंडर : 14 दिसंबर 2024

तीसरा टेंडर : सात मई 2025

पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version