भागलपुर में आखिरी सोमवारी पर कहीं ईख के रस से रुद्राभिषेक तो कहीं बर्फ से शृंगारी

Sawan 2024: भागलपुर में सावन की आखिरी सोमवारी व सावन की पूर्णिमा पर शहर के शिवालयों का पट खुलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से सगे-संबंधियों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा.

By Anshuman Parashar | August 19, 2024 9:59 PM
an image

Sawan 2024: भागलपुर में सावन की आखिरी सोमवारी व सावन की पूर्णिमा पर शहर के शिवालयों का पट खुलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से सगे-संबंधियों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा. सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की. कहीं ईख रस से रुद्राभिषेक हुआ, तो कहीं बर्फ से शृंगारी, तो कहीं भजन संध्या की धूम रही.

सावन की आखिरी सोमवारी व सावन की पूर्णिमा पर शहर शिवालयों में युवक-युवतियों ने माथे पर लगाया तिलक युवक- युवतियों व सभी उम्र की महिला-पुरुषों ने माथे पर तिलक लगाया. बूढ़ानाथ, नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ, साहेबगंज स्थित भूतनाथ, कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी.

मेरा भोला है भंडारी, करके नंदी की सवारी मेरे भोले नाथ हो

बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर शाम फूलों से शृंगार किया गया. पूजन कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया, देर शाम सुर संग्राम देवी जागरण बैंड ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें गायिका निधि सिंह एवं ब्यूटी आर्या ने एक से एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. निधि सिंह व ब्यूटी आर्या ने मेरा भोला है भंडारी, करके नन्दी की सवारी, मेरे भोले नाथ हो…भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया. चांदनी भारती, एस रवि एवं डीके भारती ने भी भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मंदिर के प्रबंधक बाल्मीकि सिंह ने किया. उप प्रबंधक दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, ग्रामीण बैंक के राकेश कुमार, मृत्युंजय राय, रवि कुमार आदि का योगदान रहा.

Also Read: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर दी चेतावनी

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रुद्राभिषेक

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी में बाबा दुधेश्वर नाथ का रुद्राभिषेक कराया गया. रत्नेश सिंह, अंकित सिंह, शशि कुमार राजेश सिंह, आशीष कुमार मंडल, श्वेतांक सिंह ने सहयोग किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version