Bhagalpur news स्कूल प्रधान पर प्रताड़ित करने का आरोप, मामला बीइओ के पास

लतानगंज मिरहट्टी गांव के प्रावि यादव टोला के भवनहीन होने पर मिरहट्टी मवि में समाहित किया गया है. प्रावि के छह शिक्षकों पर बच्चों को पढ़ाने के बदले मोबाइल चलाने का आरोप है.

By JITENDRA TOMAR | July 1, 2025 1:56 AM
an image

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव के प्रावि यादव टोला के भवनहीन होने पर मिरहट्टी मवि में समाहित किया गया है. प्रावि के छह शिक्षकों पर बच्चों को पढ़ाने के बदले मोबाइल चलाने का आरोप है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते सुधार करने की हिदायत दी. उक्त शिक्षक बीआरसी पहुंच बीइओ से गुहार लगायी. शिक्षकाें ने मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. यादव टोला स्कूल के शिक्षकों पर ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं पढ़ाने, वर्ग कक्ष में नहीं रहने, बच्चों के सामने मोबाइल में व्यस्त रहने, मवि मिरहटी के स्कूल के प्रधान का निर्देश का पालन नहीं करने सहित कई आरोप लगाये हैं. कोई सुधार नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीण जिप सदस्य अरुण दास के साथ स्कूल पहुंच प्रावि के छह शिक्षकों को स्कूल में अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. प्रावि यादव टोला मिरहट्टी के प्रधानाचार्य अमृतांशु कुमारी ने बताया प्राथमिक विद्यालय यादव टोला मिरहट्टी के बच्चों को 10 मई से हमारे सभी शिक्षक वर्ग कक्ष में पठन-पाठन का कार्य करा रहे थे. मवि के प्रधानाचार्य दयानंद दास पर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेरे पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. शिक्षक हमको प्रधानाध्यापक मानने से इनकार करते हैं, इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारी को दे दी गयी है. स्कूल प्रधान ने जिप दक्षिणी के सदस्य को आवेदन देकर सारी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि विगत दो माह से शैक्षणिक कार्य शिक्षक नहीं कर रहे हैं. विभागीय आदेश की अवहेलना कर मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं, जिससे मध्य विद्यालय का शैक्षणिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. विद्यालय में कमरे का अभाव है. सात कमरा जर्जर है. विभागीय आदेश के अनुसार दोनों विद्यालय का शैक्षणिक कार्य संयुक्त रूप से संचालन करने का आदेश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version