बैठक. आयुक्त की अध्यक्षता में जीरोमाइल-सबौर रूट के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी
पुलिस अधीक्षक (नगर), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), डीएसपी (यातायात), सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं. नगर निगम और प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी, सदर एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, बरारी, इंडस्ट्रियल एरिया, जीरोमाइल और सबौर के थानाध्यक्ष सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.
स्कूल को मिला निर्देश, जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य
सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि बच्चों को छुट्टी के समय 10-10 मिनट के अंतराल पर छोड़ा जाये, जिससे एक साथ भीड़ न लगे. एक ही स्कूल के अलग-अलग वर्गों के बच्चों को छोड़ने में भी यही अंतर रखा जायेगा. विद्यालयों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बच्चों को निजी वाहनों से लाने वाले अभिभावकों से वाहन संख्या, चालक का नाम और मोबाइल नंबर विद्यालयों को देना अनिवार्य किया गया है.
स्कूल वैन में शिक्षक की निगरानी अनिवार्य हो
विक्रमिशला सेतु सहित शहर में लगे कैमरे को चालू रखने का निगम प्रशासन को निर्देशनगर निगम प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित शहर के लगे सीसीटीवी कैमरा को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश