bhagalpur news. फूलों से सजे वाहन ने विक्रमशिला सेतु पर स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार घायल

विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे जा रही दूसरी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. पीछे से टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो फूलों से सजी हुई थी, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह दूल्हे की गाड़ी थी.

By ATUL KUMAR | June 7, 2025 1:14 AM
feature

विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे जा रही दूसरी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. पीछे से टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो फूलों से सजी हुई थी, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह दूल्हे की गाड़ी थी. टक्कर के बाद आरोपी वाहन में सवार चालक सहित सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों में बीबी शहजादी, उनके पति मोहम्मद शाहजहां, पुत्री सामरीन और सना के अलावा पुत्र अहमद शामिल हैं. ये सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. कुल नौ लोग गाड़ी में थे, जिनमें अन्य पांच सुरक्षित बताए गए हैं. सभी का घर गोराडीह थाना क्षेत्र के कुरुड़ी गांव में है. परिजनों ने बताया कि वे सभी हैदराबाद में रहते हैं और नवगछिया स्टेशन पर उतरकर गांव लौट रहे थे. 15 जून को परिवार की सबसे बड़ी बेटी की शादी गांव में ही होनी है, इसी सिलसिले में वे लोग आ रहे थे.घटना की जानकारी मिलते ही विक्रमशिला टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version