टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को एमएससी बॉयोटेक सेमेस्टर दो सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि व रूटीन शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने जारी की. परीक्षा पीजी कंप्यूटर एप्लीकेशन (यूडीसीए) विभाग में होगी. बिना विलंब शुल्क के 20 से 23 जून तक फार्म भरे जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ 24 जून को फार्म भरा जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा छोड़कर बाकी परीक्षाएं एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी. 30 जून को पेपर एमबीटीसीसी 5 की परीक्षा, दो जुलाई को पेपर एमबीटीसीसी 6 की परीक्षा, चार जुलाई को पेपर एमबीटीसीसी 7 की परीक्षा, आठ जुलाई को पेपर एमबीटीसीसी 8 की परीक्षा, 10 जुलाई को एमबीटीएइसी 1 की परीक्षा और प्रायोगिक के तहत पेपर एमबीटीसीसी 9 की परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित होगी. बॉयोटेक सेमेस्टर चार की परीक्षा तिथि जारी टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने एमएससी बॉयोटेक सेमेस्टर चार सत्र 2023-25 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि व रूटीन शुक्रवार को जारी हुआ. परीक्षा का केंद्र कंप्यूटर एप्लीकेशन (यूडीसीए) विभाग है. बिना विलंब शुल्क के साथ 26 जून से 28 जून तक फार्म भर जायेंगे. जबकि विलंब शुल्क के साथ 30 जून को फार्म भर सकेंगे. नौ जुलाई को पेपर जीई 1 की परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी. जबकि 11 जुलाई को प्रोजेक्ट डिर्सटेशन और वायवा 10.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें