Bhagalpur news नगर पंचायत कहलगांव में सैरातों को हुई बंदोबस्ती

नगर पंचायत कहलगांव के विभिन्न सैरातों का डाक शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में किया गया.

By JITENDRA TOMAR | March 30, 2025 1:52 AM
an image

नगर पंचायत कहलगांव के विभिन्न सैरातों का डाक शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में किया गया. नगर पंचायत से सटे फल, सब्जी, मछली बाजार को छोड़ कर सभी छह जगहों का डाक हुआ. कुल 11 लाख 97 हजार 500 रुपये की आमदनी हुई. पेट्रोल पंप के निकट बस पड़ाव के डाक में पिछले साल की अपेक्षा काफी कमी हुई. पिछले वर्ष के 10 लाख 61 हजार 100 रुपये की जगह दो लाख 70 हजार में डाक गांधीनगर के गौरव कुमार ने लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में विज्ञापन, होर्डिंग शुल्क, पोस्टर बैनर की बंदोबस्ती पिछले साल के 5 लाख 51 हजार रुपये की जगह 1 लाख 95 हजार रुपये में गौरव कुमार उर्फ संदीप कुमार ने डाक लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में बालू, ईंट, गिट्टी, पुआल बेचने वाले वाहनों से विकास शुल्क के मद में 4 लाख 76 हजार रुपये में चौधरी टोला वार्ड 12 के संजीव कुमार यादव उर्फ गोरे यादव ने लिया. पार्क चौक व्यापार मंडल के निकट वाहन पड़ाव का डाक एक लाख 65 हजार 500 रुपये में जमुनिया टोला के अजब लाल यादव ने लिया, जो पिछले बार की अपेक्षा करीब तीन गुना रहा. रेलवे परिसर एवं हाट के निकट पीपल वाटिका से खुलने वाले वाहनों का डाक चौधरी टोला के कैलाश यादव ने 85 हजार रुपये में लिया. पहली बार राज घाट तथा काली घाट अवस्थित सार्वजनिक शौचालय में सेवा शुल्क वसूली के बंदोबस्ती को लक्ष्मीपुर बभनीया के रोहित कुमार ने छह हजार रुपए की बोली लगा कर लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत से सटे मछली बाजार को छोड़ सभी छह सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रेखा देवी तथा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version