bhagalpur news. सावन को लेकर सजने लगे शिवालय

सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी आखिरी चरण में है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 10, 2025 9:46 PM
an image

सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी आखिरी चरण में है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. हरेक मंदिरों में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं सावन के हर दिन रूद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग हैं. सुरक्षा के लिए बूढ़ानाथ व शिवशक्ति मंदिर की ओर से एसएसपी से मिलकर सुरक्षा बल की मांग की गयी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. वहीं मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बूढ़ानाथ में होगी गंगा महाआरती बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. मंदिर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है. बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन होगा. यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कर्मचारी भी लगाये गये हैं, जो हमेशा सजगता पूर्वक किसी भी संदिग्ध स्थिति को भांप कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करता है. शिवशक्ति मंदिर में बैठक कर हुई तैयारी की समीक्षा आदमपुर आकाशवाणी समीप शिव शक्ति मंदिर परिसर में सावन उत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता महंत अरुण बाबा ने की. उन्होंने बताया कि सावन में यज्ञशाला का भवन बनकर तैयार हो गया, जबकि महाशिवरात्रि पर पूरी तरह से तैयार होगा. सुरक्षा को लेकर शिवसेवक को लगाये जायेंगे. यहां पर प्रत्येक सावन सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की तीसरी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गये हैं. नि:शुल्क गंगाजल की व्यवस्था की जा रही है. बैठक में अबन सिंह, विभूति, विवेक यादव, राज कुमार, रवि कुमार, सौरभ सिंह, रितेश कुमार, राम कुमार सिंह, गोपाल कुमार, निशांत, हिमांशु, रितेश, मोहित, दिनेश मंडल आदि उपस्थित थे. कुपेश्वरनाथ में होगा सावन समारोह कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से सावन में आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की है. यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा हर दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. शहर के अन्य शिवालयों दुग्धेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, भूतनाथ, मनसकामनानाथ आदि में भी सावन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाटों से लेकर कांवरिया मार्ग में फैली है अव्यवस्था सावन की पहली सोमवारी शुरू होने में तीन दिन बाकी है, जबकि रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया अलग-अलग घाट बरारी, एसएम काॅलेज घाट आदि से जल लेकर चलते हैं. बावजूद इसके घाट से लेकर मार्ग तक अव्यवस्था फैली हुई है. केवल एसएम कॉलेज घाट पर लोहे का रेलिंग देकर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन गंगा घाट पर न वेपर लगाये गये हैं और न ही अन्य व्यवस्था. इसी मार्ग में एसबीआइ जोनल कार्यालय समीप खतरनाक गड्ढा और खतरनाक बड़ा पत्थरनुमा कंक्रीट रखा हुआ है. ऐसे में कांवरियों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहेगा. वहीं रास्ते में कचरे का सड़ांध फैल रही है. इस बार भी भीखनपुर के आगे कांवरियों के लिए मार्ग दुरूस्त नहीं किया गया है. बरारी पुल घाट मार्ग में जगह-जगह अतिक्रमण होने से कांवरियों के लिए संकरा व अन्य अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा. वार्ड 29 के स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुमार बार-बार नगर निगम प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. मार्ग में दूसरे स्थानों पर भी कूड़े का ढेर लग रहा है और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम अपनी जिम्मेवारी की कोई योजना नहीं बनाते. इसी कारण जगह-जगह समस्या बढ़ रही है. इसी क्षेत्र में पटल बाबू रोड से भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के बीच जगह-जगह कूड़ा-कचरा पसरा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version