ट्रेनों पर पथराव व रेल पटरियों पर मवेशियों के आने की घटनाओं के मद्देनज़र शिवनारायणपुर स्टेशन परिसर में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर लगभग 32 झोपड़ियों को हटाया गया. इस अभियान में पीडब्ल्यूआई कुणाल कुमार, स्टेशन अधीक्षक मुरली कुमार मंडल, आईओडब्ल्यू सुधीर कुमार, आरपीएफ अवर निरीक्षक भवेश कुमार व शिवनारायणपुर थाने की टीम पहुंची थी. पीडब्ल्यूआई कुणाल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद इस मार्ग में वेरिकेडिंग होगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो.
संबंधित खबर
और खबरें