दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी, केस दर्ज

जहांगीरा के पीड़ित सुभाष कुमार ने थाना में नामजद केस दर्ज करा मारपीट में हाथ तोड़ने, रंगदारी की मांग का आरोप लगाया है.

By JITENDRA TOMAR | April 23, 2025 12:50 AM
feature

सुलतानगंज जहांगीरा में मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. जहांगीरा के पीड़ित सुभाष कुमार ने थाना में नामजद केस दर्ज करा मारपीट में हाथ तोड़ने, रंगदारी की मांग का आरोप लगाया है. पीड़ित ने दर्ज मामले में बताया कि शृंगार की दुकान बंद करने समय गांव के नामजद दोनों भाई मुझसे पीने खाने के लिए रुपये मांगने लगे. नशे में नामजद ने गाली गलौज कर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. कमाई के 1500 रुपये भी ले लिया. पीड़ित ने बताया कि नामजद ने दुकान खोलने पर रंगदारी पांच हजार मांगा है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बीडीओ के वाहन में घुसा जहरीला सांप

सुलतानगंज के तीन पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम

सुलतानगंज तीन पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गनगनिया के फतेहपुर, कमरगंज के जहांगीरा, मिरहट्टी व कटहरा में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम में योजना की जानकारी दी गयी. महिला संवाद बदलाव की आवाज बन रहा है. कार्यक्रम में बिहार सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दे महिलाओं के नजरिए से विकास का पैमाना व फीडबैक लिया गया. महिलाएं अपनी बात सरकार तक पहुंचा रही हैं. जरूरत के अनुसार कार्य को चिह्नित किया गया, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. कार्यक्रम में जीविका दीदी, स्थानीय महिलाओं व पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही.

सुलतानगंज के तीन पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम

सुलतानगंज तीन पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गनगनिया के फतेहपुर, कमरगंज के जहांगीरा, मिरहट्टी व कटहरा में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम में योजना की जानकारी दी गयी. महिला संवाद बदलाव की आवाज बन रहा है. कार्यक्रम में बिहार सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दे महिलाओं के नजरिए से विकास का पैमाना व फीडबैक लिया गया. महिलाएं अपनी बात सरकार तक पहुंचा रही हैं. जरूरत के अनुसार कार्य को चिह्नित किया गया, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. कार्यक्रम में जीविका दीदी, स्थानीय महिलाओं व पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version