bhagalpur news. पेंडिंग रिजल्ट मामले में मारवाड़ी कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को शोकॉज

मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के बाद विवि प्रशासन एक्शन के मूड में है.

By ATUL KUMAR | June 27, 2025 1:22 AM
feature

मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के बाद विवि प्रशासन एक्शन के मूड में है. साथ ही महादेव सिंह कॉलेज के 35 छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट को भी गंभीरता से लिया है. इस बाबत विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को आदेश दिया कि दोनों कॉलेजों के प्राचार्य को शोकॉज करते हुए दो दिन के अंदर छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई करें. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की जायेगी. उधर, परीक्षा नियंत्रक ने मामले में मारवाड़ी व महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य को शोकॉज किया गया है. पेंडिंग रिजल्ट को लेकर 24 घंटे के भीतर स्पष्ट विवरण के साथ पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है. सूत्रों के अनुसार पूरे मामले को लेकर कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज किया है. उनसे भी 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. विवि सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने भी रजिस्ट्रार कार्यालय में जवाब भेज दिया है.

पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी परेशान –

बीते मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज के स्टाफ रूम में तोड़फोड़ की थी. कॉलेज के छात्र कृत कृष्ण ने बताया था कि सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन में इंटरनल की परीक्षा दी थी, लेकिन कॉलेज ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया, जिस कारण रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. फिर स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में फिर से इंटरनल परीक्षा दी. कॉलेज ने फिर से अनुपस्थित दिखाया. ऐसे में उन्हें सेमेस्टर वन में फेल कर दिया गया. वहीं, महादेव सिंह कॉलेज के 35 छात्र-छात्राओं में परीक्षा में किसी को अनुपस्थित, तो किसी का विषय बदल दिया, जिस कारण सभी का रिजल्ट पेंडिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version