टीएमबीयू के तीन काॅलेजाें के प्राचार्य व व प्रभारी प्राचार्याें से नियम के विरुद्ध छुट्टी देने पर शोकॉज किया गया है. दरअसल शिक्षकाें को एक शैक्षणिक वर्ष में तय अधिकतम कर्तव्य अवकाश से अधिक छुट्टी दी गयी है. मामले को लेकर कुलसचिव प्राे रामाशीष पूर्व ने पत्र जारी कर प्राचार्यों से 24 घंटे में जवाब मांगा है. इनमें मुरारका काॅलेज सुलतानगंज के चार, एमएएम काॅलेज नवगछिया के एक व जेपी काॅलेज नारायणपुर के छह शिक्षकाें को नियम के विरुद्ध अवकाश दिया गया. पत्र में कहा गया कि किस परिस्थिति में नियम का पालन नहीं किया गया, इसके लिए प्राचार्याें पर कार्रवाई क्याें नहीं की जाये. कहा कि राजभवन से 30 जून 2008 काे अवकाश को लेकर निर्देश पत्र जारी हुआ है. इसमें शिक्षकाें काे एक शैक्षणिक वर्ष में 10 दिनाें का ही कर्तव्य अवकाश देने का प्रावधान है. तीनों काॅलेजाें ने मार्च 2025 से मई 2025 के वेतन के साथ भेजी गयी उपस्थिति रिपाेर्ट में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी. किन शिक्षकों को मिला था अवकाश :
संबंधित खबर
और खबरें