वार्ड नंबर 16 में बिना विभाग को सूचना दिये सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराने के मामले को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने इसे विभागीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए वार्ड पार्षद अमृता को जिम्मेदार ठहराया है. इस सिलसिले में पार्षद को शोकॉज नोटिस जारी की गयी है. साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्थायी समिति की ओर से प्राप्त शिकायत के अनुसार वार्ड संख्या 16 के महफूज हुसैन लेन में 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत पीसीसी पथ और आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद की अध्यक्षता में कराया गया है. इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना नगर निगम कार्यालय को प्राप्त नहीं है. साथ ही यह आयोजन विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किया गया. यह स्पष्ट रूप से विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना है.
संबंधित खबर
और खबरें