bhagalpur news. बिना विभागीय सूचना शिलान्यास पर वार्ड पार्षद अमृता को शोकॉज नोटिस

वार्ड नंबर 16 में बिना विभाग को सूचना दिये सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराने के मामले को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने गंभीरता से लिया है. इस सिलसिले में पार्षद को शोकॉज नोटिस जारी की गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 12, 2025 8:43 PM
an image

वार्ड नंबर 16 में बिना विभाग को सूचना दिये सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराने के मामले को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने इसे विभागीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए वार्ड पार्षद अमृता को जिम्मेदार ठहराया है. इस सिलसिले में पार्षद को शोकॉज नोटिस जारी की गयी है. साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्थायी समिति की ओर से प्राप्त शिकायत के अनुसार वार्ड संख्या 16 के महफूज हुसैन लेन में 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत पीसीसी पथ और आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद की अध्यक्षता में कराया गया है. इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना नगर निगम कार्यालय को प्राप्त नहीं है. साथ ही यह आयोजन विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किया गया. यह स्पष्ट रूप से विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना है.

नाराज सफाइकर्मियों के काम ठप करने बाद नगर आयुक्त ने मानी मांगें

पीएफ और लोन के लिए भी मिला भरोसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version