मिट्टी के खिलौने बना दिखाई प्रतिभा

सृजन मेला में मंगलवार को मिट्टी खिलौना निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं, चित्रांकन ग्रुप ए में आरव केजरीवाल ने प्रथम, अक्षिता राज ने द्वितीय, देवराज को तृतीय पुरस्कार मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:20 AM
feature

सृजन मेला में मंगलवार को मिट्टी खिलौना निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं, चित्रांकन ग्रुप ए में आरव केजरीवाल ने प्रथम, अक्षिता राज ने द्वितीय, देवराज को तृतीय पुरस्कार मिला. सिद्धि ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया. इस समूह के बच्चों को अपनी इच्छा से चित्र बनाने को कहा गया था, जिसमें बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता उभर कर आयी. चित्रांकन ग्रुप बी में प्रथम स्थान अनन्या श्री, द्वितीय स्थान तान्या कुमारी, तृतीय स्थान मानवी चतुर्वेदी ने हासिल किया. वहीं, अंश राज व ऋषभ राज को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला. चित्रांकन ग्रुप सी में मो. कानित खान ने प्रथम, सुचेता दास व तेजस प्रताप ने द्वितीय स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर शौर्य गुप्ता व सारा आजाद ने प्रोत्साहन पुरस्कार पायी. चित्रांकन ग्रुप डी में अंगराज शिवेश प्रथम, ऋषिराज द्वितीय, श्लोक सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं. प्रोत्साहन पुरस्कार कार्तिक राज को मिला. वहीं, मंजूषा चित्रकला की प्रतियोगिता में दो वर्गों में प्रतिभागी थे जूनियर व सीनियर. जूनियर वर्ग में तेजस प्रताप प्रथम, अनन्या कुमारी द्वितीय, प्रगति प्रिया तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार तमन्ना राठौर केा मिला. सीनियर वर्ग में कशिश कुमारी प्रथम, श्रेया राउत द्वितीय, सृष्टि श्री तृतीय तथा प्रिया जायसवाल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला. पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था भारतीय संस्कृति की एकता, जिसमें देवकृष्ण कुमार प्रथम, प्रिया साह द्वितीय तथा कृषिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावा भी कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आठ मई गुरुदेव रवींद्रनाथ की जयंती के अवसर पर सृजन मेला का मुख्य समारोह शुरू हो जायेगा. यह जानकारी सृजन मेला के प्रवक्ता ललन ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version