श्रावणी मेला 2022: बाबाधाम में सोमवारी पूजन के लिए कांवरियों का हुजूम, गर्भगृह तक भेजने की तैयारी जानें

श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज से लाखों कांवरियों ने पहली सोमवारी को जल अर्पण करने बाबाधाम देवघर की ओर कूच किया. जानिये देवघर में गर्भगृह तक किन रास्तों से कांवरियो को भेजा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2022 11:46 AM
an image

श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को अजगैवीनगरी केसरियामय हो गयी. खासकर बड़ी संख्या में डाकबम पहुंचे. इन्हें प्रमाणपत्र लेने में कोई परेशानी नहीं हुई. रविवार को 97 महिला सहित 4152 डाकबम प्रमाण पत्र लेकर बाबाधाम की यात्रा पर निकले.

बिना प्रमाण पत्र हुए रवाना

इस दौरान कई डाकबमों का कहना था कि प्रमाणपत्र लेकर क्या करेंगे, जब बाबा मंदिर में अलग से कोई सुविधा ही नहीं दी जाती है. इसलिए कई डाकबम बिना प्रमाण पत्र के ही बाबाधाम को रवाना हो गये. वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार रविवार को 32527 सामान्य कांवरियों ने गंगा जल उठाया. लगभग 40 हजार कांवरिये बाबाधाम की यात्रा पर निकले.

दो लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना

बाबा मंदिर में रविवार को दोपहर बाद से ही सोमवार को होने वाली भीड़ की झलक दिखने लगी. संक्रांति तिथि पर रविवार को 100747 कांवरियों ने जलार्पण किये. वहीं सोमवार को डेढ़ से दो लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना है.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: ‘बोलबम’ का जानें मतलब, कांवर यात्रा के दौरान शिव के इस मंत्र का क्यों होता है जाप?
गर्भगृह तक जाने का रास्ता

रविवार को पट खुलने के बाद ही बाबा भोलेनाथ की पारंपरिक पूजा संपन्न कर सुबह चार बजे से कांवरियों का जलार्पण शुरू किया गया. रविवार को कांवरियों की कतार तिवारी चौक के करीब पहुंच गयी थी. कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से शिवराम झा चौक होते हुए नेहरू पार्क तथा वहां से क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते ओवरब्रिज होते हुए संस्कार मंडप से कतारबद्ध करते हुए गर्भगृह तक भेजा गया.

सुल्तानगंज में गंगा महाआरती

अजगैवीनाथ मंदिर घाट व नमामि गंगे घाट पर रविवार की शाम जाह्नवी गंगा महाआरती सभा की ओर से संजीव झा, गुलशन झा, शिवम चौधरी, देव कुमार मिश्र, अंकित मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, शुभम झा ने गंगा महाआरती की. संकल्प पूजन मिलन झा व नवीन झा ने कराया. इस दौरान गौतम सिन्हा, डॉ अलका चौधरी, रानी झा, प्रेमनाथ गुप्ता, प्रेम प्रभात आदि मौजूद थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version