श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज में कांवरियों का सामान चोरी करने यूपी से आया गिरोह, दो पकड़ाये तो खुला राज

श्रावणी मेला 2022 के दौरान सुल्तानगंज आने वाले कांवरियों के सामान चोरों के निशाने पर है. कांवरियों का सामान गायब करने वाले दो चोरों को पुलिस ने दबोचा तो एक बड़े गिरोह के इसमें शामिल होने की बात सामने आई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 6:46 PM
an image

अगर आप श्रावणी मेला में शरीक होने सुलतानगंज आ रहे हैं तो आप अपने सामानों को लेकर सावधान रहें. थोड़ी सी असावधानी बरतने के कारण आपका सामान गायब हो सकता है. लगातार चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जब मेला क्षेत्र में सक्रिय होकर निगरानी किया तो दो लोगों को कांवरिया के वेश में चोरी करते गिरफ्तार किया गया.

श्रावणी मेला के दौरान चोरी करते धराये चोर ने पूछताछ में एक सक्रिय चोर गिरोह का मेले में सक्रिय रहने का खुलासा किया है. दोनों गिरफ्तार चोर यूपी के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि यूपी के गोंड़ा जिला के पातेपुर निवासी मोहन यादव व दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों व्यक्ति गंगा घाट पर कांवरिया भेष में थैला बदलने का काम करते थे. बताया गया कि चोर अपना थैला कांवरिया के समान के बगल में रख देते थे. मौके पाते ही अपना थैला छोड़ कर कांवरिया का थैला लेकर फरार हो जाते थे.

गुरुवार सुबह एक चोरी की घटना होने की शिकायत मिलने पर सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने के बाद मामला सामने आया. दोनों गिरफ्तार चोर ने बताया कि यूपी से एक दर्जन से अधिक लोग यहां चोरी करने आते हैं. चोरी की घटना को अंजाम दिलाने के एक मास्टर है. जो प्लान तैयार करता है. पुलिस ने पूछताछ के बाद चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. बताया गया कि गिरफ्तार दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज गंगा घाट पर चोरों का आतंक, एक दर्जन कांवरियों के सामान गायब, हंगामा

बता दें कि श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत हो गयी है और सुल्तानगंज में नया गंगा घाट भी इस बार चालू कर दिया गया है. वहीं मेला शुरू होते ही कांवरियों के सामान भी गायब किये जाने लगे हैं. आए दिन कांवरियों के सामान गायब होते हैं और हंगामा होता है.

मेला शुरू होते ही पहले दिन घाट पर से थैला गायब होने के मामले को लेकर जमकर बवाल कटा. वहीं नमामि गंगे घाट पर बुधवार की सुबह एक दर्जन से अधिक कांवरियों के थैले, पैसे, मोबाइल व अन्य समान गायब हो गये. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों और पंडों से पूछताछ किया तो विवाद शुरू हो गया.

(सुल्तानगंज से शुभंकर की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version