श्रावणी मेला 2025: लाल कारपेट पर चलकर बाबाधाम जाएंगे कांवरिया, सुल्तानगंज में इसबार यह है तैयारी…

श्रावणी मेला 2025 की तैयारी सुल्तानगंज में शुरू कर दी गयी है. कांवरियों के लिए लाल कारपेट बिछाए जाएंगे जिससे पक्की पथ पर कांवरियों के पैर धूप में नहीं जलेंगे. समीक्षा बैठकों का दौर भी जारी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 10:02 AM
feature

शुभंकर, सुल्तानगंज: श्रावणी मेला 2025 की शुरुआत जुलाई महीने में होने वाली है. सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ पर अब तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठकें शुरू हो गयी हैं. कई कामों के लिए टेंडर भी नगर परिषद ने निकाल दिया है. सुल्तानगंज में पक्का पथ पर लाल कारपेट बिछाया जाएगा ताकि कांवरियों को पैदल चलने में सहूलियत हो.

श्रावणी मेले की तैयारी शुरू

श्रावणी मेले की तैयारी सुल्तानगंज में शुरू हो गयी है. जहां से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर शिवभक्त बाबाधाम देवघर रवाना होते हैं. सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने सामग्री आवंटन को लेकर डिमांड लिस्ट भी भेजा है. मंगलवार को पीएचइडी के कार्य की समीक्षा बैठक भी होनी है.

ALSO READ: Video: ’78 के लालू और 77 साल के मंगनीलाल…’ जदयू ने वीडियो के जरिए राजद नेतृत्व पर बोला हमला

कांवरिया पथ पर लाल कारपेट बिछेगा

कांवरिया पथ पर तीखी धूप में कांवरियों को चलने में दिक्कत नहीं आए, इसे लेकर लाल कारपेट बिछाने की तैयारी है. मुख्य मेला क्षेत्र की पक्की सड़क पर यह बिछाया जाएगा. नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कारपेट बिछाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. पूर्व में सड़क पर दी गयी उजला पट्टी उखड़ गयी है. कारपेट बिछाकर स्प्रिंकल मशीन से पानी का भी छिड़काव किया जाएगा.

नमामि गंगे घाट पर भी तैयारी शुरू

सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. धर्मशाला की साफ-सफाई, सीढ़ी घाट पर शेड मरम्मत का काम भी कराया जाएगा. 25 जून डेडलाइन तय की गयी है. समय से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ने श्रावणी मेला के कार्यों की समीक्षा भी की.

डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट

बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मेला की तैयारी को लेकर हर जगह काम शुरू किया गया है. पीएचइडी ने शौचालय मरम्मत का काम शुरू करने की जानकारी दी. चापाकल की भी लिस्ट मांगी गयी है. मंगलवार को समीक्षा बैठक होगी और रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. इधर, सोमवार से सुल्तानगंज में नाला उड़ाही का काम तेजी से शुरू हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version