Photos: सुलतानगंज गंगा घाट का देखिए नजारा, दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की उमड़ी भीड़
Shravani mela 2025: सावन की दूसरी सोमवारी के दिन सुलतानगंज गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही. रविवार को भी डेढ़ लाख से अधिक शिवभक्त गंगाजल भरकर बाबाधाम रवाना हुए हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 21, 2025 9:53 AM
शुभंकर, सुलतानगंज: सावन की दूसरी सोमवारी के दिन सुलतानगंज गंगा घाट पर शिवभक्तों का सैलाब दिखा. सोमवार को गंगाजल भरने के लिए कांवरियों का हुजूम रविवार से ही अजगैबीनगरी में जमा हुआ. डेढ़ लाख से अधिक कांवरियों ने रविवार को गंगा स्नान किया और पवित्र जल भरकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. बोल बम के जयकारे सुलतानगंज से लेकर बाबाधाम के बीच कांवरिया पथ पर गूंज रहे हैं.
रविवार को डेढ़ लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम गए
सावन की दशमी तिथि रविवार को रात नौ बजे तक 1,63,214 शिवभक्त बाबाधाम गये. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्तों का हुजूम सुलतानगंज में और बढ़ने लगा. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवरिया की भारी भीड़ देखी गयी. गंगा जल लेकर देवघर जाने का सिलसिला जारी है.
मौसम सुहावना होने से कांवरिया में उत्साह देखा गया. सरकारी आंकड़ा कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात नौ बजे तक साधारण कांवरिया एक लाख, 63 हजार, 214 व डाकबम 6338 ने गंगा जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए. रातभर कांवरियों का जत्था सुलतानगंज आकर यहां से देवघर रवाना होता रहा.
नमामि गंगे घाट पर कांवरियों का हुजूम
सोमवारी को लेकर कांवरिया का आगमन जारी है. नमामि गंगे घाट पर कांवरियों का हुजूम जमा है.
डाकबम बनकर बाबाधाम जाने का जबरदस्त उत्साह
इसबार डाकबमों की भी विशेष धूम दिखी है. डाकबम बनकर बाबाधाम जाने का जबरदस्त उत्साह देखा गया. प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार 6338 डाकबम प्रमाण रविवार शाम चार बजे तक जारी किए गए जिसमें 538 महिलाएं शामिल हैं.
रविवार को मुसलाधार बारिश ने बढ़ायी चुनौती
रविवार की सुबह ही सुलतानगंज में मुसलाधार बारिश जब हुई तो कांवरियों का उत्साह और चरम पर दिखा. वहीं दूसरी ओर बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे तो सुलतानगंज में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना बड़ा चैलेंज बन गया. मेला रूट यानी पैदल मार्ग पर वाहन का प्रवेश वर्जित रखा गया है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .