श्रावणी मेला 2025: सुल्तानगंज से देवघर तक CCTV कैमरे की निगरानी में रहेंगे कांवरिये, शराब बेचने वालों की खैर नहीं
श्रावणी मेला 2025: सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर तक कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक हुई. बिहार में आने वाले कांवरिया पथ पर भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाएगा.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 26, 2025 12:29 PM
श्रावणी मेला 2025 की तैयारी बिहार-झारखंड में जोरों पर है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिले और बाबा मंदिर में आसानी से कांवरिये जलार्पण कर सकें, इसके लिए बिहार और झारखंड के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे. सुल्तानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष इंतजाम रहेगा. बुधवार को इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक की गयी.
कांवरिया मार्ग के पल-पल का लिया जाएगा अपडेट
बिहार में कांवरिया मार्ग के पल-पल के अपडेट को लेकर भी तैयारी की जाएगी. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि इसके लिए भागलपुर, बांका एवं मुंगेर के साथ आपसी समन्वय स्थापित करके काम किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था और सूचनाओं के आदान-प्रदान व भीड़ नियंत्रण के लिए उन्होंने ये बातें कहीं.
आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सघन गस्ती एवं चेकनाका के माध्यम से पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी. वहीं श्रावणी मेला 2025 की समीक्षा बैठक में भागलपुर व बांका डीएम व एसपी ने अपने-अपने जिलों में चल रही तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की. इंटर स्टेट बॉर्डर को-ओर्डिनेशन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक की मुख्य बातें :
सुलतानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रहेगा विशेष इंतजाम
होल्डिंग प्वाइंट पर रहेगी पैनी निगाह
एआइ चैटबोट से शिकायत मिलते ही श्रद्धालुओं की समस्याओं का होगा समाधान
व्हाट्सएप ग्रुुप से 24*7 जुड़े रहेंगे बिहार-झारखंड के अधिकारी
अपने-अपने जिले में बेहतर व सुरक्षित विद्युत व्यवस्था रखेंगे और आपातकालीन टीम 24 घंटे रहेगी एक्टिव
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान वीआइपी/आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्णत: रोक
सुलतानगंज से देवघर तक सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे कांवरिये
पर्याप्त संख्या में फोर्स की होगी प्रतिनियुक्ति
ड्रोन कैमरे से भी देवघर में भीड़ प्रबंधन पर रहेगी नजर
ट्रैफिक रेगूलेट करने को लेकर विशेष इंतजाम
बासुकिनाथ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में हंसडीहा के रास्ते जाने पर विचार
बासुकिनाथ से देवघर में चल रहे सड़क निर्माण के कारण वाहनों के लिए वन-वे करने पर हुआ विमर्श
बिहार से झाखंड तक शराब व नशा करने वालों व बेचने वालों पर रहेगी पैनी निगाह
डबल डेकर बसें, स्लीपर बसें व परिवहन नियम के खिलाफ चलने वाले यात्री बसों पर कसेगा शिकंजा
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .