बाबा भक्तों के स्वागत को तैयार अजगैवीनगरी, देशी-विदेशी भक्तों को 6 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

सावन का पवित्र महीना सोमवार से शुरू हो जाएगा. इस दिन बाबधाम में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे. बाबा के इन भक्तों के स्वागत के लिए अजगैवीनाथ धाम तैयार हो रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को छह भाषा में जानकारी दी जाएगी. हिंदी, नेपाली, बंगाला, भोजपुरी, मैथिली भाषा में बजेगा सुखद यात्रा का संदेश

By Anand Shekhar | July 17, 2024 10:40 PM
an image

Shravani Mela: श्रावणी मेला बाबा भक्तों के स्वागत को लेकर बाबा अजगैवीनाथ धाम तैयार हो रहा है. सारे विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है. चार दिन बाद पवित्र श्रावण मास शुरू होगा. बाबा के भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. मेला उद्घाटन के पूर्व सभी विभाग कार्य को पूरा करने में लगा है. नगर परिषद सुलतानगंज श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को छह भाषा में सुविधा की जानकारी देगा. केंद्रीय प्रचार व्यवस्था के तहत नगर में लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र से हिंदी, नेपाली, बंगाली, भोजपुरी व मैथिली भाषा में सुविधा की जानकारी दी जायेगी.

101 ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार होगा

ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कांवरियों को छह भाषा में प्रचार-प्रसार के निर्णय से मेला के राष्ट्रीय महत्व को बढ़ावा मिलेगा. लगभग 101 ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार होगा. नप के प्रधान सहायक राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आदर्श मवि में कंट्रोल रूम से कांवरिये की सुविधा को लेकर छह भाषा में मेला के दौरान ठहराव स्थल, मूल्य तालिका, महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर, खोया पाया, प्रशासनिक निर्देश, ट्रेन की जानकारी, स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी दी जायेगी.

Also Read: Jitan Sahani Murder : मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बताई हत्या की वजह

एकादशी पर अजगैवीनगरी से बाबाधाम रवाना हुए हजारों कांवरिया

बांग्ला सावन के पहले दिन देवशयनी एकादशी पर बुधवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवरियों की भीड़ देखी गयी. हजारों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए. कांवरिया आनन-फानन की व्यवस्था पर बाबाधाम जाना शुरू कर दिये हैं. बुधवार को कई राज्य के कांवरिये ने गंगा जल भर कर बाबाधाम प्रस्थान किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version