पटना के कांवरिया की सुल्तानगंज में मौत, पेट में तेज दर्द के बाद तोड़ दिया दम

Shrawani Mela 2025: सुल्तानगंज के कांवरिया पथ पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक श्रद्धालु पेट दर्द की समस्या से झटपटा रहा था, इस दौरान उसे तत्काल ऐम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | July 13, 2025 8:29 PM
an image

Shrawani Mela 2025: बांका जिले के कांवरिया पथ श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान तेज पेट दर्द से पीड़ित एक कांवरिया की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत खैरा-पुनपुन गांव निवासी लखन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद मृत कांवरिया की पत्नी किरण देवी, बहन प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार कांवरिया श्यामनंदन शर्मा गत 10 जुलाई को अपने घर से सुल्तानगंज के लिए निकले थे.

मृतक ने 11 जुलाई को गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी

मृतक ने 11 जुलाई को गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी. रविवार को अबरखा के निकट से तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार व डॉ आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर उन्हें सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया था. जहां ईलाज के दौरान कांवरिया की मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार उनके पाचन तंत्र में गंभीर परेशानी हो रही थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि गत शनिवार को भी कांवरिया पथ पर टंगेश्वर के समीप हार्ट अटैक से नवादा जिला के एक कांवरिया साकेत बिहारी की मौत हो गयी थी.

कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ

मनिहारी गंगा घाट परनिशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. रविवार देर शाम शुभारंभ हुआ. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व अतिपिछड़ा आयोग सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, युवा राजद अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया. नगर मुख्य पार्षद ने कांवरिया समेत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर मुख्य पार्षद का सराहनीय कार्य है. कांवरिया को सेवा दे रहे है. उन्होंने बधाई दिया.

Also Read: Bihar Crime: बैंक खाता से पैसों की निकासी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version