Bhagalpur news पुलिस की कार्रवाई से गांव में सन्नाटा, लकड़ाकोल गांव पहुंचे भागलपुर एसएसपी

लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार की रात पुलिस कर्मियों पर हमला मामले की जांच व घटना स्थल का निरक्षण करने भारी बारिश में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत लकड़ाकोल गांव पहुंचे

By JITENDRA TOMAR | July 27, 2025 10:55 PM
an image

पीरपैंती प्रखंड के लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार की रात पुलिस कर्मियों पर हमला मामले की जांच व घटना स्थल का निरक्षण करने भारी बारिश में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत लकड़ाकोल गांव पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद कहलगांव एसडीपीओ 1 कल्याण आनंद व पीरपैंती एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गांव से शनिवार की मध्य रात्रि में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 13 लोगों को उठाया गया है, जिसमें नौ महिला और चार पुरुष हैं. दिनभर गांव में सन्नाटा रहा. कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर पुलिसिया कार्रवाई को बर्बरता पूर्ण कहा. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही डीजीपी से मिलूंगा और उचित न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. जिप सदस्य जनार्दन आजाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए. गांव में भय का माहौल है. ग्रामीण डरे हैं.

लकड़ाकोल मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

कहलगांव थानाक्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार 25 जुलाई को पीरपैंती पुलिस पर किये गये पथराव व व गोलीबारी की घटना में रविवार की अल सुबह सात थाने की पुलिस ने लकड़ाकोल गांव से आरोपित राजेश यादव की मां, पत्नी, पिता सहित सात महिलाओं व तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीन अन्य को पीआर बांड भरवाकर पुलिस ने कहलगांव थाने से छोड़ दिया. छोड़े गये लोगो में एक नाबालिग सहित एक महिला गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और तीसरा पुलिस का जवान था. अन्य 10 को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में दीपनारायण यादव (68) , चंदन कुमार (28), अजाद यादव (50), अंजनी देवी (29), नेहा कुमारी (21), संजु देवी (32), राधिका देवी(57), निभा कुमारी (27), पिंकी देवी (30), और मुन्नी देवी(45) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आरोपितों व पुलिस पदाधिकारियों से की पूछताछ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version