नवगछिया गोशाला रोड स्थित रंगोली शोरूम के गल्ला से सोमवार को छह लाख रुपये नकद चोरी हुई है. दुकान मालिक विवेक कुमार ने बताया कि तीन मंजिल की दुकान है. नीचे मां काली हैंडलू है. उपर रंगोली शोरूम है. रविवार की रात्रि नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. सोमवार की सुबह आठ बजे दुकान खोल अंदर गया तो गल्ला खुला था. गल्ला का लॉक भी टूटा था, इसकी जानकारी पिता को दी. पिता दुकान से आये, तो उन्होंने कहा कि अलमारी देखो. अलमारी देखा तो अलमारी का लॉकर तोड़ कर छह लाख रुपये की चोरी हुई है. लाकर में पिता की सोने की अंगूठी चोरी हो गया. रुपये तीन दिन की बिक्री के थे. शुक्रवार, शनिवार व रविवार की बिक्री का रुपये के थे. तीन मंजीला भवन है. उपर की मंजिल पर टीन का चदरा है. चोर उपर की मंजिल से ही प्रवेश किया है. चोर दुकान का ही कोई लगता है. क्योंकि चोर को पता था कि दुकान में कैसे प्रवेश करना है. उसी अलमीरा के लाकर को तोड़ा, जिसमें रुपये थे. शोरूम में लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगा है. सीसीटीवी कैमरा पिछले 10 दिनों से खराब था. दुकान में 25 स्टॉप काम करते हैं , इसकी जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह शोरूम पहुंच जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम दुकान के स्टाप ने ही दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें