स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप को लेकर बीएन कॉलेज में रविवार को जिला स्तरीय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें खिलाड़ी शेखर कुमार, कुणाल साहनी, सन्नी कुमार, गुलशन कुमार, आदित्य कुमार व शुभम कुमार को स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है. जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि करीब 100 बॉक्सिंग खिलाड़ी है, जो 17 से 18 उम्र वाले ही स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे. बिहार यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप भागलपुर की मेजबानी में होना है. उसके बाद सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे. संघ के सचिव मोहम्मद शहबाजउद्दीन ने कहा कि आने वाले नेशनल व इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं. मौके पर अमित कुमार, साजन कुमार, पूजा राय, प्रदीप कुमार, आलोक राज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें