भागलपुर
टीएमबीयू में पेंशनधारियों के एरियर व पेंशन संबंधित फाइल निष्पादन की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. एक समय में फाइल का निष्पादन तेजी से किया जा रहा था. ऐसे में पेंशनरों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पेंशनधारी फाइल के निष्पादन को लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने गड़बड़ी को रोकने के लिए आदेश रजिस्ट्रार के माध्यम से 30 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें कुलपति ने कहा था कि एरियर, पेंशन व वेतन संबंधित फाइल पर पेमेंट करने से पहले संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से देखेंगे. साथ ही फाइल को सत्यापित करते हुए फाइल में रिपोर्ट लगायेंगे कि फाइल के सभी दस्तावेज सही है, तो भुगतान किया जा सकता है.
दरअसल, विवि के एक कर्मचारी, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है. उनके द्वारा कुछ पेंशनधारियों को एरियर व सेवांतलाभ से जुड़े मामले में अधिक भुगतान करने का मामला सामने आया था. इसे लेकर विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. इस तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए विवि प्रशासन ने यह व्यवस्था बनायी थी. बताया जा रहा है कि अब संबंधित अधिकारी व कर्मचारी डर से फाइल में यह नहीं लिख रहे है कि एरियर व पेंशन फाइल के दस्तावेज सही है. इसे सत्यापित करने के साथ-साथ फाइल में रिपोर्ट भी देनी है. ऐसे में फाइल में गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होना तय है. ऐसे में फाइल के निष्पादन धीमी गति से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश