bhagalpur news. पुलिस को देखते ही झाड़ियों में ब्राउन शुगर की पुड़िया फेंक भागे तस्कर, दो गिरफ्तार

नशा के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में जोगसर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 14, 2025 11:05 PM
feature

नशा के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में जोगसर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ घाट और सखीचंद घाट के बीच झाड़ियों से ब्राउन शुगर की कुल 32 पुड़िया, 26 हजार रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की बरामदगी की है. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस के आने की भनक लगी पर तस्करों और कारोबारियों को इतना समय भी नहीं मिला कि वे लोग अपने माल को वहां से हटा सके. वे लोग किसी तरह ब्राउन शुगर की पुड़िया को झाड़ियों में फेंक भागने लगे. इस पर पुलिस ने भाग रहे लोगों में से दो तस्करों को पकड़ लिया. जबकि कुछ तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस द्वारा दो लोगों को पकड़े जाने के बाद वहां कई महिलाएं पहुंच गयी. पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हल्ला-हंगामा करने लगी. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने कुछ महिलाओं को भी पकड़ लिया. थाना लाये जाने के बाद उन महिलाओं को बांड पर छोड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारियों को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बूढ़ानाथ और उसके आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने मानवीय सूत्रों को लगाया. सूत्रों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि सोमवार दिन में ब्राउन शुगर की खेप की डिलीवरी बूढ़ानाथ और सखीचंद घाट के बीच होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर अपने माल को झाड़ियों में ही फेंक कर वहां से भागने लगे. पुलिस को घाट किनारे झाड़ियों से कई जगहों पर पुड़िया और पन्नियों से भरे ब्राउन शुगर और पकड़े गये आरोपितों के पास से 26 हजार रुपये नकद भी मिला है. मामले में मनोज कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके गिरोह के अन्य लोगों सहित ब्राउन शुगर तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को लेकर पूछताछ किये जाने की बात कही गयी. हालांकि देर शाम तक मामले की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी थी. मामले में कार्रवाई पूरी होने के बाद ही किसी भी प्रकार की जानकारी देने की बात कही गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version